'हमें आफताब की जरूरत नहीं', रोड शो में बोले हिमंत बिस्वा सरमा, पीएम मोदी को बताया भगवान राम
Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार में जुटे हुए हैं. चार दिसंबर को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान होगा.
!['हमें आफताब की जरूरत नहीं', रोड शो में बोले हिमंत बिस्वा सरमा, पीएम मोदी को बताया भगवान राम Assam CM Himanta Biswa Sarma hold road show in Ghonda for Delhi MCD elections 2022 'हमें आफताब की जरूरत नहीं', रोड शो में बोले हिमंत बिस्वा सरमा, पीएम मोदी को बताया भगवान राम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/4f1b85b9f11489e972b3c85fe96f3d6f1668947695789432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MCD Elections 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रचार तेज है. बड़े-बड़े नेता देश की राजधानी में डेरा डाले हुए हैं. इसी कड़ी में रविवार (20 नवंबर) को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा में रोड शो किया. इस दौरान असम के सीएम ने दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस पर बड़ा बयान दिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला.
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमारे देश को आफताब (श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी) की नहीं बल्कि भगवान राम जैसे व्यक्ति, पीएम मोदी जैसे नेता की जरूरत है. हमें लव जिहाद के खिलाफ समान नागरिक संहिता और कानून की आवश्यकता है. हमें ऐसे कानून चाहिए जहां आफताब को फांसी दी जा सके.
दिल्ली के सीएम पर साधा निशाना
हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि लोगों की उमंग से पता चल रहा है कि चुनाव का परिणाम क्या होगा. केजरीवाल नाट्यकला में सर्वश्रेष्ठ हैं. वे सोचते हैं कि हिंदू दुश्मन हैं, लेकिन हिंदू के बिना भारत हो सकता है क्या? जिस तरह से उन्होंने सीएए (CAA) के समय दिल्ली में दंगा फसाद कराए उसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में बीजेपी की जीत होगी.
WATCH | Our country doesn't need Aftab (Shraddha murder case accused) but a person like Lord Ram, a leader like PM Modi. We need Uniform Civil Code & law against love jihad. We need such laws where Aftabs can be hanged to death: Assam CM HB Sarma during a road show in Delhi pic.twitter.com/CyzDRbVzZy
— ANI (@ANI) November 20, 2022
श्रद्धा मर्डर केस को बताया लव जिहाद का मामला
हिमंत बिस्वा सरमा ने इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ये हत्या लव जिहाद का मामला है. उन्होंने ये भी कहा था कि अगर भारत को मां की तरह सम्मान करने वाला शक्तिशाली नेता या सरकार नहीं मिलेगी, तो हर शहर में आफताब जैसा व्यक्ति पैदा होगा. यही कारण है कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए चुनना चाहिए.
चार दिसंबर को होगा मतदान
एमसीडी चुनाव के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती सात दिसंबर को होगी. बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने रविवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए रोड शो में हिस्सा लिया. असम के सीएम के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी भी रोड शो में शामिल हुए.
हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) लगातार आप और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि आप एक असफल राजनीतिक स्टार्टअप है. 10 साल बाद भी वे एमएसएमई बनने के लिए आगे नहीं बढ़े हैं. 10 साल से वे सबूत के बिना एक ही उत्पाद बेचने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)