गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में कि़डनी रैकेट को लेकर कहा कि इस मामले में पुलिस ने एफआईआऱ दर्ज कर दी गई है और जांच शुरू हो गई है. सीएम ने बताया कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सीएम ने कहा कि उन्होंने विश्वास है कि हम इस रैकेट का पर्दाफाश करेंगे.


दरअसल, असम के घरमुतल गांव में किडनी रैकेट सुर्खियों में है. यहां गांव के लोगों द्वारा गरीबी की वजह से अपनी किडनी बेचने की बात सामने आई है. पैसे के बदले किडनी का रैकेट चर्चा में है. गांव के पुरुष और महिलाएं इस रैकेट का शिकार हुई हैं. 14 जुलाई को कांग्रेस के सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में बेरोजगार और गरीबी झेल रहे लोगों को इस रैकेट ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने सीएम से इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी.


असम की नई सरकार के बजट पर क्या बोले?


असम में हेमंत बिस्वा सरमा की सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में 201-22 का बजट पेश किया. बजट में एक लाख नये सरकारी रोजगर सृजित करने का प्रस्ताव है और कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है.  चालू वित्त वर्ष में 566 करोड़ रुपये का बजटीय घाटा रहने का अनुमान लगाया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि असम के इतिहास में पहली बार किसी महिला वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है. आज एक नया मुकाम बनाया गया है. इस बजट में हमने अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने की कोशिश की है.


बजट में क्या कुछ है?


राज्य की पहली महिला वित्त मंत्री अजंता नियोग ने बजट पेश किया. इसमें सरकारी स्कूलों के नौवीं और 10वीं के छात्रों को स्मार्ट फोन देने, 50 नई सीमा चौकी बनाने, कृषि आयोग गठित करने और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिये मवेशियों में कृत्रिम गर्भाधान शुरू करने के प्रस्ताव किए गए हैं. सीएम ने कहा कि बजट में किये गये प्रस्तावों का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग का कल्याण है. साथ ही इसमें अगले पांच साल के विकास कार्यों की रूपरेखा तय की गई है.


AAP सांसद भगवंत मान ने राजनीतिक दलों को लिखा खुला खत, कहा- केंद्र को कृषि कानून वापस लेने के लिए मजबूर करें