Lok Sabha Elections 2024: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक बार फिर बहुविवाह को लेकर बयान दिया. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि वह अपनी बेटी की शादी ऐसे व्यक्ति से कभी नहीं करेंगे, जिसकी कई पत्नियां हों. उन्होंने पश्चिम बंगाल में एक चुनावी सभा के दौरान यह बात कही. 


सीएम सरमा ने मंगलवार (21, मई) को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर एक आदमी की पहले से चार पत्नियां हैं, तो वह उस आदमी से अपनी बेटी की शादी नहीं करने देंगे. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मुस्लिम माताएं और बहनें रोती हैं और अपने पतियों को बहुविवाह में शामिल होने की दुर्दशा से छुटकारा पाने के लिए तलाक देती हैं.


बहुविवाह पर क्या बोले सीएम हिमंत बिस्व सरमा


सरमा ने कहा, ''एक मुस्लिम महिला के साथ बातचीत में उन्हें पता चला कि वह महिला शादी के 10 साल बाद अपने पति की दोबारा शादी करने के बाद से दुखी थी. लेकिन मोदी सरकार ने मुसलमान माताओं को तलाक देने वाले उद्योग पर खटाखट ताला लगा दिया.''






भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है- सीएम सरमा


सरमा ने आगे कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और उन्होंने समान नागरिक संहिता लागू करने का आह्वान किया. उन्होंने मुस्लिम पुरुषों को दूसरी शादी करने से रोकने के लिए भारत में UCC लागू करने की अपील की. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग बीजेपी को वोट दें, ताकि UCC लागू किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. 


UCC को लेकर किया समिति का गठन


बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की सरकार ने राज्य में बहुविवाह पर रोक लगाने की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है. बीजेपी शासित उत्तराखंड राज्य में UCC को लेकर एक बिल विधानसभा में पेश किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 'शाहजहां शेख जैसे गुंडे असम में होते तो कर देता हिसाब', बोले CM हिमंत बिस्व सरमा