Himanta Biswa Sarma on Nyay Patra: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीन‍ियर नेता और असम के मुख्‍यमंत्री ह‍िमंत ब‍िस्‍व सरमा ने कांग्रेस के 'न्याय पत्र 2024' पर न‍िशाना साधा है. सरमा ने कांग्रेस के इस घोषणापत्र को तैयार करने में विदेशी एजेंसी की भागीदारी होने पर बड़े सवाल खड़े क‍िए हैं.  


असम मुख्‍यमंत्री सरमा ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र तैयार कराने के लिए किसी विदेशी एजेंसी की सेवाएं ली थीं? सरमा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा क‍ि पार्टी ने अपने मेन‍िफेस्‍टो में अमेरिका और थाईलैंड की तस्वीरों का इस्तेमाल किया है. उन्‍होंने कहा क‍ि पार्टी ने भारत देश को छव‍ि को इन तस्वीरों के जर‍िये गलत तरीके से दर्शाने का काम क‍िया है. 


'कांग्रेस ने नहीं बताई इन वादों की ड‍िलीवरी डेट' 


सीएम सरमा ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर भी एक पोस्‍ट शेयर की है. 'न्‍याय पत्र' का ज‍िक्र करते हुए उन्‍होंने कहा क‍ि घोषणापत्र में एक निर्वाचित राज्य सरकार को हटाने और विवादास्पद 'तीन तलाक' कानून को फिर से लागू करने का वादा भी किया गया है. साथ ही ओल्‍ड पेंशन स्‍कीम (ओपीएस) पर भी यू टर्न लेने का वादा क‍िया है, लेक‍िन इसमें से कि‍सी भी वादे की कोई डिलीवरी डेट नहीं बताई है. 
 
असम सीएम सरमा ने कांग्रेस पर ऑफ‍िस ऑफ प्रॉफ‍िट यानी लाभ के पद के मुद्दे पर भी पीछे हटने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने मेनि‍फेस्‍टो में चौथी औद्योगिक क्रांति 4.0 के लाभ उठाने की योजना का घोर अभाव देखे जाने की भी कड़ी आलोचना की है. 






'कांग्रेस ने न्‍याय पत्र में द‍िखाई अमेर‍िका-थाईलैंड की तस्‍वीरें' 


दरअसल, कांग्रेस की ओर से जारी क‍िए गए 'न्‍याय पत्र' में शाम‍िल की गईं वाटर मैनेजमेंट की तस्‍वीरें अमेरिका के न्‍यूयॉर्क की बफैलो रिवर और एनवायरमेंटल क्लीनलीनेस वाली थाईलैंड की फोटोज हैं. इन तस्‍वीरों को लेकर बीजेपी के नेता लगातार कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Kerala Bomb Blast: चुनावों से पहले केरल में व‍िस्‍फोट से मचा हड़कंप! बम बनाने के वक्‍त ज‍िस शख्‍स की हुई मौत वो CPIM वर्कर