सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा 'कॉपी पेस्ट सीएम' तो हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- मुझे ये स्वीकारने में...
Himanta Biswa Sarma On Viral Video: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार (4 अप्रैल) को उन्हें कॉपी पेस्ट वाला सीएम बताने पर कहा कि वो हिंदी और अंग्रेजी सीखने की कोशिश कर रहे हैं.
Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार (4 अप्रैल) को उन्हें कॉपी पेस्ट वाले सीएम बताने पर जवाब दिया है. सरमा राज्य के एक स्कूल गए थे. इस दौरान उन्होंने विजिटर बुक में कुछ लिखा था, जिसको लेकर उनकी आलोचना करते हुए कहा जा रहा है कि इसको लेकर पहले से टेक्स्ट लिखकर लाए थे.
ट्विटर यूजर रोशन राय ने ट्वीट करके लिखा, ''असम के सीएम जो कि विजिटर बुक में एक पैराग्राफ बिना कॉपी किए हुए नहीं लिख सकते.'' इस पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जवाब दिया कि मैं असमी मीडियम स्कूल गया था. मैं हिंदी और अंग्रेजी सीख रहा हूं. मैं स्वीकार करता हूं कि हिंदी और अंग्रेजी मुझे अच्छे से नहीं आती. इसे स्वीकारने में कोई झिझक नहीं है.
वीडियो में क्या है?
वीडियो में दिख रहा है कि हिमंता बिस्वा सरमा विजिटर बुक में कुछ लिख रहे हैं. इसी दौरान सामने एक और पेज रखा है, इसमें कुछ लिखा हुआ. इसे देखते हुए सरमा बुक में पैराग्राफ लिख रहे हैं. रोशन राय ने यह वीडियो ट्वीट करके तंज कसते हुए कहा था कि वो बीजेपी कट, कॉपी और पेस्ट सीएम हैं.
I went to an Assamese medium school and am trying my best to learn Hindi and English in my own humble way. I must admit that I do not know English and Hindi very well, and I have no hesitation in admitting it. https://t.co/DgeVCvqwfg
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 4, 2023
लोग क्या लिख रहे हैं?
कई लोग सोशल मीडिया पर हिमंता बिस्वा सरमा का समर्थन कर रहे हैं तो कई विरोध कर रहे हैं. एक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आप (सरमा) ऐसे ट्वीट का जवाब मत दीजिए. दूसरे ने लिखा कि सरमा ने बीए, एमए और एलएलबी की पढ़ाई की है, लेकिन फिर भी दो वाक्य नहीं लिख पा रहे.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: सीएम हिमंता बिस्वा सरमा बोले- मुगलों ने देश को कमजोर किया, कांग्रेस आज की नई मुगल