Maharashtra Political Crisis: शिवसेना (Shiv Sena) नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की बगावत के मचे घमासान के बाद जहां एक ओर महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक सियासी संकट पैदा हो गया है. वहीं पहले गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) से होकर असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) पहुंचे शिवसेना विधायकों को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) का बड़ा ही चौकाने वाला बयान सामने आया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का कहना है कि उन्हें नहीं पता है कि महाराष्ट्र के विधायक उन्हीं के राज्य में हैं. हिमंत बिस्व सरमा ने साफतौर पर कह दिया है कि उनका महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम से किसी प्रकार को कोई लेना-देना नहीं है.
महाराष्ट्र के विधायकों पर बोले हिमंत सरमा
हिमंत बिस्वा सरमा के अनुसार 'असम एक पर्यटक स्थल के तौर पर अपनी अलग पहचान रखता है और राज्य में कई प्रकार के अच्छे होटल भी हैं. जिसमें कोई भी आकर ठहर सकता है. महाराष्ट्र के विधायक असम में आकर होटल में रह रहें या नहीं इस बारे में मुझे किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल दूसरे राज्यों के विधायक भी यहां आकर रह सकते हैं.'
लगातार बढ़ रहा एकनाथ शिंदे का काफिला
फिलहाल गुरुवार को शिवसेना (Shiv Sena) के तीन और कुल पांच विधायक (MLA) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में शामिल हो गए. एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र शिवसेना विधायक दादाजी भुसे (Dadaji Bhuse), विधायक संजय राठौड़ (Sanjay Rathod), एमएलसी रवींद्र फाटक (Ravindra Phatak), निर्दलीय विधायक किशोर जोर्गेवार (Kishor Jorgewar) और गीता जैन (Geeta Jain) का जोरदार स्वागत भी किया. कुल विधायकों की बात की जाए तो मौजूदा समय में शिंदे के साथ होटल में 46 विधायक मौजूद हैं जिनमें से 37 शिवसेना के हैं और 9 विधायक निर्दलीय हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे गुट में बढ़ती जा रही विधायकों की संख्या, अब राज्यपाल को भेजेंगे हस्ताक्षर वाली चिट्ठी