Himanta Biswa Sarma Remark over Pawan Khera: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) को गुरुवार (23 फरवरी) को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान से उतारे जाने और फिर गिरफ्तार किए जाने के मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) का बयान सामने आया है. एक समाचार चैनल से बात करते हुए मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि चाहे आसमान में हों या धरती पर, अगर अपराध हुआ है तो पुलिस को गिरफ्तार करना पड़ता है. सीएम सरमा ने यह भी कहा कि असम पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही थी.
क्या कहा हिमंत बिस्वा सरमा ने?
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''कैसे किसी को गिरफ्तार किया गया है, किस प्रक्रिया का पालन किया गया है वो अलग बात है लेकिन अगर एक एफआईआर आती है और कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज होती है तो पुलिस उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए कर्तव्य से बंधी है, अब चाहे वो आसमान में हो या धरती पर. अगर अपराध हुआ है तो पुलिस को उसे गिरफ्तार करना पड़ता है.''
'भारत न तो भूलेगा और न ही माफ करेगा'
तीन दिन पहले भी सरमा ने पवन खेड़ा और कांग्रेस पर निशाना साधा था. असम के सीएम ने कहा था कि ऐसे बयानों के लिए देश कांग्रेसियों को माफ नहीं करेगा. सोमवार (20 फरवरी) को सरमा ने एक ट्वीट में लिखा, ''गलती न करें- प्रधानमंत्री के पिता पर दरबारी पवन खेड़ा की दयनीय टिप्पणी को कांग्रेस के शीर्ष स्तर का आशीर्वाद प्राप्त है, जो एक विनम्र मूल के व्यक्ति के पीएम होने के खिलाफ पात्रता और तिरस्कार से भरा है. कांग्रेसियों की इन भयानक टिप्पणियों को भारत न तो भूलेगा और न ही माफ करेगा.''
रणदीप सुरजेवाला का सरमा पर हमला
वहीं, गुरुवार को असम पुलिस की ओर से खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरमा पर हमला बोला. सुरजेवाला ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह एक वफादार हैं.
बता दें कि हाल में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम गलत लिया था. पीएम मोदी के नाम में शामिल उनके पिता का नाम खेड़ा ने गलत बोला था. इसी को लेकर विवाद गरमा गया. हालांकि, कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि खेड़ा ने अपनी भूल के लिए खेद जता दिया था. गुरुवार को खेड़ा रायपुर जा रहे थे. रायपुर में कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन होने जा रहा है. आईजीआई दिल्ली एयपोर्ट पर असम पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें द्वारका कोर्ट से जमानत मिल गई. खेड़ा के खिलाफ यूपी में दो और असम में एक एफआईआर दर्ज है.
यह भी पड़ें- Pawan Khera Gets Bail: असम पुलिस की गिरफ्त से बाहर आने के बाद पवन खेड़ा बोले, 'सफर में धूप तो होगी...'