Assam CM On Congress: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार (25 जनवरी) को दावा किया कि बीजेपी उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल करेगी, जहां से राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ गुजरी है. सरमा ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा, "वह जहां भी प्रचार करेंगे, बीजेपी को जीत मिलेगी. इस वजह से बीजेपी को उनकी जरूरत है."


सीएम बिस्वा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गिरफ्तार किया जाएगा. असम पुलिस ने उनके और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने यात्रा के दौरान स्वीकृत मार्ग से हटकर गुवाहाटी शहर में प्रवेश करने के लिए अपने समर्थकों को बैरिकेड तोड़ने के लिए उकसाया था. 


राहुल गांधी से डरते हैं सीएम सरमा- प्रियांक खरगे


कर्नाटक कांग्रेस के नेता प्रियंक खरगे ने आश्चर्य जताया कि अगर राहुल गांधी ने कानून तोड़ा है तो उन्हें अभी गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ‘‘हिमंत जी लोकसभा चुनाव का इंतजार क्यों? यदि राहुल गांधी जी ने कानून तोड़ा है, तो आप आगे बढ़कर आवश्यक कार्रवाई क्यों नहीं करते?’’ खरगे ने कहा, 'आप ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि आप पूरी तरह से जानते हैं कि राहुल गांधी सच बोलते हैं. आप मणिपुर में अपने पड़ोसियों के लिए खड़े नहीं हुए और असम के लोगों को लूट रहे हैं. वह केवल लोगों की भावनाओं को दोहरा रहे हैं जिससे आप भयभीत हो जाते हैं.’’


हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या कहा


प्रियांक खरगे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सरमा ने कहा, ‘‘चुनाव के दौरान हमें राहुल गांधी की जरूरत है, भाई.’’ सरमा के जवाब के बाद खरगे ने कहा, ‘‘भाईसाहब! दस साल बाद भी आपको अपने स्टार प्रचारक गोदी मीडिया, सीबीआई, आईटी, ईडी की जरूरत है. उन्हें समीकरण से बाहर निकालें और देख लें कि आपके महल ढह रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपके नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सकते और न ही टेलीप्रॉम्प्टर के बिना संबोधित कर सकते हैं, लोगों के साथ पदयात्रा की बात तो भूल ही जाइए.’’  


सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहती थी कांग्रेस 


सरमा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान असम में यात्रा का आयोजन करना सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की राजनीतिक साजिश थी.  उन्होंने कहा, ''अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन राहुल गांधी ने सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए अल्पसंख्यक बहुल जिलों नगांव और मोरीगांव की यात्रा करने का फैसला किया था.'' सरमा ने कहा, 'हमें गुवाहाटी में गड़बड़ी पैदा करने के उनके इरादे की झलक मिल गई और हमने ऐसी कोशिशों को नाकाम कर दिया. राज्य सरकार को कानून-व्यवस्था को नियंत्रण में रखना होता है.’’


राहुल गांधी पसंद नहीं है- सीएम सरमा


जब सीएम सरमा से पूछा गया कि क्या कांग्रेस नेता के प्रति उनकी कोई व्यक्तिगत शिकायत है तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, मुझे राहुल गांधी पसंद नहीं हैं. यह व्यक्तिगत है, लेकिन यह राजनीतिक रूप से तब परिलक्षित होगा जब पार्टी को 2019 की तुलना में कम वोट मिलेंगे और कांग्रेस ज्यादातर निर्वाचन क्षेत्रों में भारी अंतर से हार जाएगी.’’
 
बॉडी डबल का इस्तेमाल कर रहें है राहुल गांधी


मुख्यमंत्री सरमा ने एक मीडिया संगठन ने दावा किया है कि राहुल गांधी अपनी बस यात्रा के दौरान 'बॉडी डबल' का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसका मतलब है कि जो व्यक्ति बस में बैठे थे और खिड़की से लोगों की ओर हाथ हिला रहे थे, वह 'शायद राहुल गांधी नहीं थे'.  यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी ने वाकई ‘बॉडी डबल’का इस्तेमाल किया था. सरमा ने कहा कि इसकी जांच करना और सच्चाई का पता लगाना मीडिया का काम है. 


गांधी विचारधारा को छोड़ नक्सलवाद अपना रही है कांग्रेस 


मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस महात्मा गांधी के विचारधारा से हटकर शहरी नक्सलियों की विचारधारा को मानने लगी है. सरमा ने असम में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान राहुल गांधी के साथ चल रहे कंटेनर की तस्वीरें दिखाई और दावा किया, ''यह एक पांच सितारा यात्रा है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. वहां एक भोजन कक्ष है और राहुल गांधी ने विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार किया गया भोजन नहीं खाया.’’ राहुल की यात्रा राज्य में 14 जनवरी को शुरू हुई थी और गुरुवार को यात्रा ने पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया.


ये भी पढ़ें- असम सीएम हिमंत सरमा ने राहुल गांधी को बताया 'एंटी-हिंदू', प्राण प्रतिष्ठा पर कांग्रेस नेता के बयान पर जताई नाराजगी