Himanta Biswa Sarma On Opposition Meeting: विपक्षी दलों ने बीजेपी के खिलाफ तैयार किए अपने 26 दलों वाले महागठबंधन को 'INDIA' नाम दिया है. इस नाम पर अब असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने तंज कसा है. 


हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा,  "हमारा संघर्ष इंडिया और भारत के इर्द-गिर्द केंद्रित है. अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा. हमें खुद को औपनिवेशिक विरासतों से मुक्त करने की कोशिश करनी चाहिए. हमारे पूर्वज भारत के लिए लड़े और हम भारत के लिए काम करते रहेंगे."






गठबंधन को मिला INDIA नाम 


दरसअल, बेंगलुरु में 26 दलों की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि उन्होंने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है. अब इस मोर्चे को इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) के नाम से जाना जाएगा. 


इनसे है INDIA की लड़ाई


कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कर कहा गया कि, यह लड़ाई NDA और INDIA के बीच है. पीएम नरेंद्र मोदी और INDIA के बीच है. बीजेपी की विचारधारा और INDIA के बीच है.






ये भी पढ़ें- 
'BJP सरकार में देश के लोकतंत्र के साथ हो रहा खिलवाड़', विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हुई बैठक में जानें किसने क्या कहा?