Himanta Biswa Sarma On Rahul Gandhi: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. साथ ही उनके ठंड में टी-शर्ट में घूमने पर भी तंज कसा है. उन्होंने शनिवार (31 दिसंबर) को कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का टी-शर्ट पहनना फैशन स्टेटमेंट है. एक गरीब व्यक्ति की मजबूरी होती है आपका फैशन है. अपना गरम कपड़ा डोनेट कर दीजिए. असम (Assam) के सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को अगर ठंड से डर नहीं लगता है तो तवांग (Tawang) जाना चाहिए.


राहुल गांधी के संघ-बीजेपी को अपना गुरु बताने पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि गुरु मानना है तो आप आकर हमारे भारत माता के ध्वज को प्रणाम करें और गुरुदक्षिणा दीजिए. आगे बढ़िए एक स्वंयसेवक के तौर पर संघ का द्वार सबके लिए खुला है. राहुल गांधी को भारत माता के ध्वज को प्रणाम करना चाहिए. 


"राहुल गांधी को स्वयंसेवक बनना चाहिए"


उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आरएसएस को अगर गुरु मानते हैं तो उन्हें नागपुर जाना चाहिए. राहुल गांधी को संघ से कुछ सीख लेनी चाहिए और स्वयंसेवक बनना चाहिए. मैं कभी भड़काऊ बयान नहीं देता हूं. मैं अशोक गहलोत से पूछूंगा कि मैंने कब भडकाऊ बयान दिया. आप नागपुर आइए हमारे ध्वज के नीचे आपका स्वागत है. असम कैबिनेट की बैठक को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कैबिनेट बैठक में जो पेंडिंग प्रपोजल था उसका निस्तारण किया. 13-14 पेंडिंग प्रपोजल थे जिन्हें आज कैबिनेट में क्लीयर किया है. 


"असम के नए जिलों को फिर से पुराने जिलों में किया मर्ज"


हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि डि-लिमिटेशन की वजह से एक जनवरी से कोई प्रशानिक काम नहीं कर पाएंगे. इस वजह से आज दिल्ली में बैठक करनी पड़ी. एक साल पहले बनाए गए 4 नए जिलों को फिर से पुराने जिलों में मर्ज कर दिया गया. असम के बजाली, बिस्वनाथ, होजाई और तमुलपुर को फिर से पुराने जिलों में मर्ज किया गया. ये चारों जिले सब डिवीजन के रूप के में काम करते रहेंगे और वहां के पुलिस और प्रशासनिक कार्यालय यथावत काम करते रहेंगे. 


राहुल गांधी ने क्या कहा था?


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार (31 दिसंबर) को दिल्ली में कहा कि मैं खासतौर से आरएसएस और बीजेपी के लोगों को धन्यवाद करता हूं क्योंकि जितना वे आक्रमण करते हैं उतना हमें सुधार करने का मौका मिलता है. मैं उनको अपना गुरु मानता हूं कि वह मुझे रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं और अच्छी ट्रेनिंग दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने ठंड में सिर्फ टी-शर्ट पहनने के सवाल पर कहा कि मुझे ठंड से डर नहीं लगता. ठंड का अहसास होने पर वे स्वेटर पहन लेंगे. 


ये भी पढ़ें- 


'नफरत के बाजार में प्यार बांटने वाले राहुल गांधी केरल में बीफ बांटने वाले को गले लगाते हैं', बोले सुधांशु त्रिवेदी