Himanta Biswa Sarma On Northeast Elections: असम के मुख्यमंत्री और एनडीए समन्वयक हेमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि पूर्वोत्तर के तीनों राज्य, त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी और एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, त्रिपुरा में बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा, नगालैंड में गठबंधन का सीएम होगा और मेघालय में जीती हुई सीटों के आधार पर फैसला होगा.
इसके अलावा, उन्होंने ये भी दावा किया कि एनडीए का कोई भी साथी कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगा. हेमंत बिस्वा सरमा का ये दावा एग्जिट पोल्स के रिजल्ट के बाद आया है जिसमें त्रिपुरा में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिख रही है. वहीं, नगालैंड में भी एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनते दिखाया गया है. वहीं, मेघालय में एनपीपी को सबसे बड़ी पार्टी बनते दिखाया गया और किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.
क्या बोले हेमंत?
हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “पूर्वोत्तर के किसी राज्य में त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी. त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय में राजग की सरकार बनेगी. त्रिपुरा में बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा, नगालैंड में गठबंधन का और मेघालय में बीजेपी कितनी सीटें जीतती है उसके हिसाब से तय किया जाएगा.”
एक्जिट पोल सर्वे में क्या?
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, त्रिपुरा में बीजेपी को 36 से 45 सीटें, नगालैंड में गठबंधन को 38 से 48 सीटें और मेघालय में बीजेपी को 4 से 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
त्रिपुरा में जी न्यूज-Matrize एग्जिट पोल ने 29 से 36 सीटों के साथ बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है. टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 21-27 सीटें मिलने का अनुमान है. जन की बात के अनुसार, बीजेपी को 29-40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
मेघालय में जी न्यूज-MATRIZE के एग्जिट पोल में राज्य में सबसे ज्यादा सीटें एनपीपी को दी गई हैं. पोल में एनपीपी को 21-26 सीटें, बीजेपी को 6-11 सीटें, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनपीपी को 18-24 सीटें, बीजेपी को 4-8 सीटें, टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल में एनपीपी को 18-26 सीटें, बीजेपी को 3-6 सीटें और जन की बात के एग्जिट पोल में एनपीपी को 11-16 सीटें, बीजेपी को 3-7 सीटें दी गई हैं.
नगालैंड में इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के मुताबिक, नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन को 38 से 48 सीटें मिलती दिख रही हैं. जी न्यूज- MATRIZE के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन को 35 से 43 सीटें, इसके अलावा, टाइम्स नाउ-ईटीजी रिसर्च के एग्जिट पोल के हिसाब से बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन को 39 से 49 सीटें. इसके साथ ही जन की बात एग्जिट पोल की अगर बात की जाए तो इसके मुताबिक, बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन को 35 से 45 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
मेघालय में गठबंधन पर क्या बोले संगमा?
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने का संकेत दिया है. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद संगमा ने कहा कि हमें खुशी है कि एग्जिट पोल के अनुमान हमारे विश्वास के अनुरूप हैं कि हम पिछली बार की तुलना में अधिक सीटें प्राप्त करेंगे. हम अपने सभी विकल्प खुले रख रहे हैं और राज्य के सर्वोत्तम हित में फैसला करेंगे. हमें सरकार बनाने के लिए पार्टियों से बात करनी होगी.