नई दिल्ली: असम के माजुली में एक ऐसा मामला सामने आया है जो व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक माजुली में एक शख्स ने अपने भाई की लाश को साइकिल में बांधकर सरकारी अस्पताल से घर ले गया.


इस खबर के सामने आने के बाद इलाके में हलचल मच गई और प्रशासन इसकी जांच में जुट गया. लेकिन जब प्रशासन की टीम जांच के लिए शख्स के घर जा रही थी तभी रास्ते में एक बांस का बना पुल गिर गया और जांच टीम के सदस्य घायल हो गए. इस दुर्घटना में राज्य स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर बाल-बाल बचे. पुल टूटने की घटना बुधवार की है.


माजुली जिले के डीसीपी पल्लव गोपाल झा ने बताया, ''हम लोगों ने साइकिल से लाश ले जाने वाले मामले की दो तरह से जांच शुरू की. पहला यह कि क्या लाश को घर तक ले जाने के लिए 108 नंबर पर एंबुलेंस पर कॉल करने की बात सच है और दूसरा कि क्या अस्पताल के किसी कर्मचारियों ने लाश को साइकिल से बांधते देखा था.''


सबसे खास बात यह है कि जिस माजुली जिले में यह पुल टूटने की घटना सामने आई है वो माजुली जिला असम के मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोनोवाल का विधानसभा क्षेत्र है. जहां एक तरफ लाश को साइकिल से बांध कर घर ले जाने की घटना चौंकाने वाली है, वहीं दूसरी तरफ पुल के टूट जाने की घटना सरकार के कामकाम पर सवाल खड़े करती है.