Assam Lockdown: असम के सात जिलों में सात जुलाई से कंप्लीट लॉकडाउन, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस
गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की गई है. इन जिलों में 7 जुलाई से लॉकडाउन की पाबंदियां लागू होंगी और अगले आदेश तक रहेंगी.
नई दिल्ली: असम ने असम सरकार ने राज्य के सात जिलों में कोरोना के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की गई है. इन जिलों में जिलों में 7 जुलाई से लॉकडाउन की पाबंदियां लागू होंगी और अगले आदेश तक लागू रहेंगी.
यहां देखें पूरी गाइडलाइंस...
असम में संक्रमण के 2,640 नए मामले आए सामने, 31 और लोगों की मौत
असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,19,834 हो गई, जबकि 31 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 4,683 हो गई. गोलाघाट जिले में सबसे अधिक 333 नए मामले सामने आए. इसके बाद सोनितपुर (233), कामरूप मेट्रोपॉलिटन (197) और जोरहाट (151) में मामले सामने आए.
सोमवार को राज्य में 1,16,542 नमूनों की जांच के बाद 2,640 लोग संक्रमित पाए गए. उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 22,243 मरीज उपचाराधीन हैं और 4,91,561 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए हैं. असम में अब तक 5,19,834 लोग संक्रमित पाए गए हैं. अब तक 76.85 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 13.09 लाख को दोनों खुराकें लग चुकी हैं.