नई दिल्ली: असम में बीजेपी नेता और राज्य विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह के साथ रविवार को एक अजीब घटना घट गई. दरअसल, विधायक कृपानाथ मल्लाह अपने विधानसभा क्षेत्र में हाथी पर चढ़कर एक जुलूस में शामिल हुए थे, लेकिन हाथी अचानक तेजी से चलने लगा जिससे वो जुलूस के बीच में ही भीड़ के बीच गिर गए. हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आई है और वो सुरक्षित हैं. उनके गिरने के बाद भीड़ के बीच अफरातफरी मच गई और उनके पास लोगों जुट गए.


 





घटना का वीडियो एक न्यूज एजेंसी ने जारी किया है. एएनआई के द्वारा जारी वीडियो में दिख रहा है कि हाथी पर बैठे डिप्टी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह का इलाके के लोग स्वागत कर रहे हैं, लेकिन तभी उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो जमीन पर गिर गए. उनका बैलेंसे हाथी के अचानक तेज चलने के कारण बिगड़ गया था. कृपानाथ मल्लाह कुछ दिनों पहले ही 5 अक्टूबर को असम विधानसभा के नए डिप्टी स्पीकर बनाए गए है्ं. शुक्रवार को ही वहां विधानसभा का सत्र अनिश्चितकालीन समय के लिए भंग किया गया है.


ये भी पढ़ें-


एयरफोर्स के 86वें स्थापना दिवस पर आदमपुर फ्रंट-लाइन एयरबेस से ग्राउंड रिपोर्ट

चीन की गिरफ्त में हैं 25 सितम्बर से लापता इंटरपोल चीफ मेंग, दिया इस्तीफा

एस -400 सौदा: अमेेेरिका के दबाव को लेकर सेना प्रमुख का बयान, कहा- "भारत एक स्वतंत्र नीति का पालन करता है"

देखें वीडियो-