Assam: सीएम के कार्यक्रम में बदसलूकी का मामला, असम के DGP ने तेलंगाना के डीजीपी से की बात
Himanta Biswa Sarma: हैदराबाद में रैली के दौरान एक शख्स ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के साथ बदसलूकी की कोशिश की थी.
Himanta Biswa Sarma Hyderabad Rally: तेलंगाना में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर असम (Assam) के डीजीपी ने तेलंगाना (Telangana) के डीजीपी से फोन पर बात की है. उन्होंने हैदराबाद में हुए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में हुई चूक को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना पुलिस के बताए गए शेड्यूल के हिसाब से असम के मुख्यमंत्री ने अपना कार्यक्रम बनाया था. उसके बावजूद सुरक्षा में चूक को लेकर असम सरकार, तेलंगाना पुलिस के रवैए से बेहद नाराज है.
अचानक मंच पर आया था शख्स
दरअसल, शुक्रवार को हैदराबाद में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की रैली थी. इस दौरान एक व्यक्ति ने सीएम के माइक को स्टैंड से हटाने की कोशिश की थी. इस शख्स ने असम के सीएम से बदसलूकी की कोशिश की थी. साथ ही हिमंत बिस्वा सरमा से भिड़ने की कोशिश भी की. हालांकि वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने शख्स को पकड़ लिया और मंच से नीचे ले गए. इस व्यक्ति ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी के रंग का मजेंटा दुपट्टा पहना हुआ था.
तेलंगाना सरकार करे कार्रवाई- असम सीएम
इस मामले पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि हम लोग ज्यादा दूरी पर नहीं थे. वह मुझ पर धारदार हथियार से हमला कर सकता था. अगर किसी राजनीतिक दल का सदस्य ऐसा कुछ करता है तो यह अशोभनीय लगता है. यह भारत की 'अतिथि देवो भव' की संस्कृति के खिलाफ था. तेलंगाना सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.
हिमंत बिस्वा सरमा ने केसीआर पर साधा निशाना
बता दें कि, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा गणेश उत्सव और अन्य कार्यक्रमों के लिए भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति के अतिथि के रूप में हैदराबाद पहुंचे थे. असम के मुख्यमंत्री ने रैली के दौरान तेलंगाना के सीएम पर जमकर निशाना साधा था.
उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री केसीआर बीजेपी मुक्त राजनीति की बात करते हैं, लेकिन हम वंशवाद मुक्त राजनीति की बात करते हैं. हम अभी भी हैदराबाद में उनके बेटे और बेटी की तस्वीरें देखते हैं. देश की राजनीति वंशवादी राजनीति से मुक्त होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार देश के लिए, लोगों के लिए होनी चाहिए, लेकिन परिवार के लिए कभी नहीं होनी चाहिए.
बीजेपी और केसीआर (KCR) की तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनावों से पहले हाल के महीनों में एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं. केसीआर विपक्षी दलों को एक साथ लाने और आम चुनावों के लिए एक संयुक्त मोर्चा खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा से मंच पर भिड़ा शख्स, माइक तोड़ने की कोशिश