ABP Opinion Poll: असम में बीजेपी बचा पाएगी सत्ता या कांग्रेस मारेगी बाजी? पढ़ें-ओपिनियन पोल
ABP-CVoter Assam Elections Opinion Poll: असम विधानसभा चुनाव में मुख्य तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखा जा रहा है. चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर लोगों का मूड जाना है.
![ABP Opinion Poll: असम में बीजेपी बचा पाएगी सत्ता या कांग्रेस मारेगी बाजी? पढ़ें-ओपिनियन पोल Assam Election 2021 ABP News C Voter Opinion Poll Final Results Who Will Win 2021 BJP Congress AIUDF Kaun Banega Mukhyamantri ABP Opinion Poll: असम में बीजेपी बचा पाएगी सत्ता या कांग्रेस मारेगी बाजी? पढ़ें-ओपिनियन पोल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/18231008/sarbananda-sonowal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP-CVoter Assam Elections Opinion Poll: असम विधानसभा चुनाव के लिए इस साल के मध्य में वोट डाले जाएंगे. इससे पहले एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में लोगों से राज्य और केंद्र सरकार के कामकाज को लेकर राय पूछा गया. साथ ही सर्वे में सवा किया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसे वोट करेंगे. राज्य में विधानसभा की कुल 126 सीटें हैं.
ABP Opinion Poll के मुताबिक, बीजेपी असम में एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सकती है. बीजेपी गठबंधन (एनडीए) को 73 से 81 सीटें मिल सकती है. वहीं कांग्रेस गठबंधन (यूपीए) को 36 से 44 सीटों पर जीत मिल सकती है. बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ को पांच से नौ सीटों पर सफलता हासिल कर सकती है. अन्य को 0 से चार सीटें मिल सकती है. वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 43 फीसदी, यूपीए को 35 फीसदी, एआईयूडीएफ को 8 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
किसे कितने वोट ? NDA- 43% UPA- 35% AIDUF- 8% OTH- 14%
किसे कितनी सीट ? NDA- 73-81 UPA- 36-44 AIDUF- 5-9 OTH- 0-4
केंद्र सरकार से आप कितने संतुष्ट हैं ? बहुत संतुष्ट-25 % संतुष्ट-43 % असंतुष्ट- 20 % कह नहीं सकते- 12 %
मोदी के कामकाज से कितने संतुष्ट हैं ? बहुत संतुष्ट-33 % संतुष्ट-37 % असंतुष्ट-16 % कह नहीं सकते- 14%
राज्य सरकार के काम से कितने खुश हैं ? बहुत संतुष्ट-33 % संतुष्ट-37% असंतुष्ट-19 % कह नहीं सकते- 11%
मुख्यमंत्री के कामकाज से कितने खुश हैं ? बहुत संतुष्ट-35 % संतुष्ट-31% असंतुष्ट-22 % कह नहीं सकते- 12 %
बीजेपी 2016 के चुनाव में 89 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 60 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. इस समय सर्बानंद सोनोवाल असम के मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस 122 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 26 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी. एजीपी 30 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 14 पर सफलता हासिल की थी.
वहीं बदरुद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ ने 74 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई और 13 सीटों पर सफलता मिली. बीओपीएफ ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और 12 पर उसके उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे. विधानसभा चुनाव में सीपीआई 15 सीटों पर चुनाव लड़ी था लेकिन खाता नहीं खुला.
2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की कुल सीट 14 सीटों में से बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस तीन, एआईयूडीएफ ने एक और निर्दलीय ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी.
देश के पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इन पांच राज्यों के चुनाव पर पूरे देश की नजर है. ABP न्यूज ने C वोटर के साथ पांच राज्यों के लोगों का मूड जाना है. 5 राज्यों में विधानसभा की कुल 824 सीटें हैं. ओपिनियन पोल के लिए इन सभी सीटों पर 45 हजार से ज्यादा लोगों से बात की गई है.
ABP-C Voter 2021 Election Opinion Poll: तमिलनाडु में किसकी बनेगी सरकार? क्या है जनता की राय
ABP-CVoter 2021 Election Opinion Poll: पुडुचेरी में हुए विधानसभा चुनाव तो किसे मिलेगी सत्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)