Assam Opinion Poll 2021: BJP दोबारा बनाएगी सरकार या कांग्रेस को मिलेगी कमान? फाइनल ओपिनियन पोल में जानें
Assam Opinion Poll 2021: असम विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एबीपी-न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. जानें क्या हैं इसके नतीजे-
ABP News C Voter Opinion Poll 2021: सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच आज से तीन दिनों बाद असम विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग होगी. इससे ठीक पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई है कि बीजेपी सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होगी या फिर पांच साल बाद कांग्रेस वापसी करेगी.
ABP News C Voter के मुताबिक, विधानसभा की कुल 126 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 65 से 73 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 52 से 60 और अन्य को 0 से4 सीटें मिल सकती है. राज्य में किसी भी एक दल या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 64 सीटों की जरूरत होती है.
2016 के विधानसभा चुनाव में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने बीजेपी और असम गण परिषद (एजीपी) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. इस बार के चुनाव में बीपीएफ ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया है. वहीं बीजेपी एजीपी और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ चुनाव लड़ रही है.
2016 के नतीजे 2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 60 सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस को मात्र 26 सीटों से संतोष करना पड़ा था. इस चुनाव में एजीपी ने 14, बदरुद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ ने 13, बीओपीएफ ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
Assam ABP News Survey (असम का फाइनल ओपिनियन पोल)
किसे कितनी सीट ?
बीजेपी+ 65-73 कांग्रेस+ 52-60 अन्य 0-4
ABP Opinion Poll 2021 के मुताबिक, असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 45 फीसदी, कांग्रेस को 41 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
Assam Opinion Poll 2021 (असम का फाइनल ओपिनियन पोल)
किसे कितने वोट ?
बीजेपी+ 45% कांग्रेस+ 41% अन्य 14%
असम में तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी के साथ 2 मई को होगी. असम में पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा.
नोट- abp न्यूज के लिए सी वोटर ने पांचों चुनावी राज्यों में सर्वे किया है. इस सर्वे में 47 हजार 334 लोगों की राय ली गई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 17 हजार 890 लोग शामिल हैं. इसके साथ ही 17 से 22 मार्च के बीच पश्चिम बंगाल में स्नैप पोल भी किया गया है . जिसमें 2 हजार 290 लोगों की राय ली गई है. इस पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 % है.