Assam Election 2021 Dates: चुनाव आयोग ने असम विधानसभा के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, विधानसभा की 126 सीटों पर तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी. 2 मई को वोटों की गिनती होगी.


असम में 33 हजार मतदान केंद्र होंगे. राज्य में पिछले चुनावों की तुलना में करीब 30 फीसदी मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं.


Assam Election 2021 Dates

पहला चरण

कुल सीटें- 47
नोटिफिकेशन की तारीख- 2 मार्च
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 मार्च
नामांकन वापस लेने की तारीख- 12 मार्च
वोटिंग की तारीख - 27 मार्च

दूसरा चरण

कुल सीटें- 39
नोटिफिकेशन की तारीख- 5 मार्च
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 मार्च
नामांकन वापस लेने की तारीख- 17 मार्च
वोटिंग की तारीख - 1 अप्रैल

तीसरा चरण

राज्य में तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी.

बीजेपी असम में 2016 के विधानसभा चुनाव में कुल 126 सीटों में से 89 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 60 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. कांग्रेस 122 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 26 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी. एजीपी 30 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 14 पर सफलता हासिल की थी.

वहीं बदरुद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ ने 74 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई और 13 सीटों पर सफलता मिली. बीओपीएफ ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे और 12 पर उसके उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे. विधानसभा चुनाव में सीपीआई 15 सीटों पर चुनाव लड़ी था लेकिन खाता नहीं खुला.