Assam Election 2021 Voting LIVE: असम चुनाव के पहले चरण में लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा, शाम 6 बजे तक 72.14% वोटिंग
Assam Election 2021, First Phase Voting LIVE Updates: असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यहां पर 47 सीटों के लिए हुई वोटिंग के दौरान शाम छह बजे तक 72 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है.
LIVE

Background
Assam Election 2021, First Phase Voting LIVE Updates: असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पहले चरण में कुल 47 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इन सीटों पर सुबह सात बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा. पहले चरण में कुल 295 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है.
बता दें कि 47 सीटों पर होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 295 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण के लिए कुल 269 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें 10 उम्मीदवारों के कागजात रद्द हो गए जबकि 16 ने नामांकन वापस ले लिया था. इन 269 उम्मीदवार में से 13 महिला उम्मीदवार भी हैं.
असम में तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी के साथ 2 मई को होगी. असम में पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा.
2016 असम चुनाव के नतीजे
2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 60 सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस को मात्र 26 सीटों से संतोष करना पड़ा था. इस चुनाव में एजीपी ने 14, बदरुद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ ने 13, बीओपीएफ ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
बता दें कि 2016 के विधानसभा चुनाव में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने बीजेपी और असम गण परिषद (एजीपी) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. इस बार के चुनाव में बीपीएफ ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया है. वहीं बीजेपी एजीपी और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ चुनाव लड़ रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

