Assam Election 2021 Voting LIVE: असम चुनाव के पहले चरण में लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा, शाम 6 बजे तक 72.14% वोटिंग

Assam Election 2021, First Phase Voting LIVE Updates: असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यहां पर 47 सीटों के लिए हुई वोटिंग के दौरान शाम छह बजे तक 72 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 27 Mar 2021 06:42 PM
चुनाव आयोग के मुताबिक, असम में शाम पांच बजे तक 71.62 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है. जबकि पश्चिम बंगाल में 77.99 फीसदी वोटिंग हुई है.
असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटरों के बीच जबरदस्त उत्साह देखी जा रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यहां पर दोपहर 3 बजे 47 विधानसभा क्षेत्रों में 62.09 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है.
असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने गोहपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
असम में पहले चरण में 47 सीटों पर वोटिंग जारी है. लोग भारी मात्रा में वोट डालने पोलिंग बूथ पर आ रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में दोपहर 1 बजे तक 37.06 फीसदी वोटिंग हुई है.

असम: कांग्रेस के रकीबुल हुसैन ने अमोनी में मतदान केंद्र पर वोट डाला.
सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि कांग्रेस और बाकी दलों को केवल मीडिया में देखा जाता है, लेकिन भाजपा और उसके सहयोगी जमीन पर हैं. असम के लोग अब जानते हैं कि सीएए-एनआरसी उन्हें प्रभावित नहीं करेगा. मेरा उद्देश्य राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनाना है.
असम में पहले चरण में 47 सीटों पर वोटिंग जारी है. लोग भारी मात्रा में वोट डालने पोलिंग बूथ पर आ रहे हैं. चुनाव आयोग ने एबीपी न्यूज को बताया की असम में सुबह 11 बजे तक 25.88 फीसदी वोटिंग हुई है.
असम में वोटर्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 11 बजे तक यहां 24.48 फीसदी वोटिंग हुई है. इस बीच सीएम सोनोवाल ने 100 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने असम के लोगों से रिकॉर्ड वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा, "असम विधानसभा चुनावों में आज प्रथम चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें."
असम में वोटर्स के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 11 बजे तक यहां 11.50 फीसदी वोटिंग हुई है.
असम विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 47 सीटों पर मतदान जारी है. लोग भारी संख्या में वोट डालने पोलिंग बूथ पर आ रहे हैं. पहले फेज में कुल 47 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वोटर्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. तिनसुखिया, डिब्रूगढ़, धीमाजी, चराईदेव, शिवसागर, माजुली, लखीमपुर, जोरहाट, गोलाघाट, विश्वनाथ, सोनितपुर,और नागांव में ज्यादा से ज्यादा लोग पोलिंग बूथ की तरफ आ रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के लोगों से अपील की है कि वे राज्य के विकास को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में वोट डालें. उन्होंने कहा, “आज असम में पहले चरण का मतदान है. मैं सभी भाइयों-बहनों और विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में शांति, विकास व समृद्धि को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें.”
सुबह 9 बजे तक पश्चिम बंगाल से ज्यादा असम में वोटिंग हुई है. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, असम में सुबह 9 बजे तक 8.84 प्रतिशत मतदान हुआ.
नागांव जिले के रूपाही में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार.
पीएम मोदी ने कहा, "असम में पहले चरण का चुनाव शुरू हो गया है. जो भी योग्‍य हैं, उनसे रिकॉर्ड संख्‍या में मतदान की अपील करता हूं. मैं विशेष रूप से अपने युवा मित्रों को वोट देने के लिए कहता हूं."

डिब्रूगढ़ के लाहोवाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए केंद्र में मतदाताओं का तापमान, मास्क, दस्ताने और हाथ की सफाई की व्यवस्था की जा रही है.
असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो चुके हैं. पहले फेज में कुल 47 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वोटर्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. तिनसुखिया, डिब्रूगढ़, धीमाजी, चराईदेव, शिवसागर, माजुली, लखीमपुर, जोरहाट, गोलाघाट, विश्वनाथ, सोनितपुर,और नागांव में ज्यादा से ज्यादा लोग पोलिंग बूथ की तरफ आ रहे हैं.
असम में आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है. असम के डिब्रूगढ़ में पोलिंग बूथ के बाहर मतदाता लाइन लगाकर वोट डालने के लिए खड़े हैं.

पहले चरण के दौरान वोटर असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्रनाथ गोस्वामी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा और कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें से अधिकतर सीटों पर सत्ताधारी भाजपा-अगप गठबंधन, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन और नवगठित असम जातीय परिषद (एजेपी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.

बैकग्राउंड

Assam Election 2021, First Phase Voting LIVE Updates: असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पहले चरण में कुल 47 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इन सीटों पर सुबह सात बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा. पहले चरण में कुल 295 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है.


बता दें कि 47 सीटों पर होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 295 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण के लिए कुल 269 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें 10 उम्मीदवारों के कागजात रद्द हो गए जबकि 16 ने नामांकन वापस ले लिया था. इन 269 उम्मीदवार में से 13 महिला उम्मीदवार भी हैं.


असम में तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी के साथ 2 मई को होगी. असम में पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान संपन्न होगा.


2016 असम चुनाव के नतीजे


2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 60 सीटें मिली थी वहीं कांग्रेस को मात्र 26 सीटों से संतोष करना पड़ा था. इस चुनाव में एजीपी ने 14, बदरुद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ ने 13, बीओपीएफ ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


बता दें कि 2016 के विधानसभा चुनाव में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने बीजेपी और असम गण परिषद (एजीपी) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. इस बार के चुनाव में बीपीएफ ने कांग्रेस और एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया है. वहीं बीजेपी एजीपी और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ चुनाव लड़ रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.