गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने माजुली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार राजीव लोचन पेगू को 43,192 मतों से हराया. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सोनोवाल ने दूसरी बार अपनी सीट बरकरार रखते हुए 71,436 वोट (67.53 फीसदी) हासिल किए, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 28,244 वोट (26.7 फीसदी) मिले.


सोनोवाल के अलावा इस सीट से पांच उम्मीदवार मैदान में थे. मुख्यमंत्री ने रविवार को दिन में कहा था कि रुझानों के अनुसार भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में बना रहेगा. सोनोवाल ने कहा, 'जनता ने हमें आशीर्वाद दिया. अब यह सुनिश्चित हो गया है कि भाजपा की सरकार बनेगी और हम अपने सहयोगियों एजीपी और यूपीपीएल के साथ वापसी कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि रुझान बहुत उत्साहजनक हैं और बीजेपी अपना लक्ष्य हासिल कर लेगी.


असम के विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 75, कांग्रेस को 50 और अन्य को एक सीट पर बढ़त हासिल हुई है. असम में विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान में बीजेपी के सत्ता बरकरार रखने की संभावना के बीच पार्टी के प्रदेश प्रमुख रणजीत कुमार दास ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाला गठबंधन लोगों के आशीर्वाद के साथ सभी समुदायों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. 


पीएम मोदी ने जताया आभार


वहीं राज्य विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने रिपुन बोरा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने असम में एनडीए की जीत को लेकर राज्य की जनता का आभार जताया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'असम की जनता ने फिर से राजग के विकास के एजेंडे और लोक कल्याणकारी इतिहास को आशीर्वाद दिया है. इसके लिए मैं राज्य की जनता को धन्यवाद देता हूं.'


ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफे की शुरुआत, असम के पार्टी अध्यक्ष ने सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा