Assam Election Live Results 2021 : असम में बीजेपी को बहुमत, रुझानों में जीत का मिल रहा संकेत
Assam Election Results 2021 Live Updates: असम में एक बार फिर से बीजेपी बहुमत के करीब जाती दिख रही है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि हम सरकार बनाएंगे. हालांकि कांग्रेस भी कड़ी टक्कर देते नजर आ रही है. चुनाव नतीजों से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
Background
Assam Election Results 2021 Live Updates: असम में कुल 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में 27 मार्च को 12 जिलों की 47 विधानसभा सीटों में वोट डाले गए थे. एक अप्रैल को 13 जिलों की 39 विधानसभा सीटों का चुनाव दूसरे चरण में हुआ था. तीसरे चरण में 12 जिलों की 40 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान हुआ था. आज इन सभी सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ रहे हैं.
असम समेत पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी कुल पांच राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की कुल 822 विधानसभा सीटों पर पड़े मतों की गणना हो रही है. इस दौरान कोविड नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. आयोग ने कहा कि पांचों सूबों में कुल 2364 केंद्रो में मतगणना होगी. साल 2016 में मतगणना केन्द्रों की कुल संख्या 1002 थी. इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए चुनाव द्वारा सोशल दूरी के नियम का पालन किए जाने के चलते मतगणना केंद्रों की संख्या में 200 प्रतिशत वृद्धि की गई है. मतगणना केंद्रों की संख्या बढ़ाने का एक और कारण पांचों विधानसभा चुनावों में उपयोग किए गए डाक मतपत्रों की संख्या का बढ़ना भी है.
असम का सियासी गणित
असम में 126 विधानसभा सीटें हैं. फिलहाल यहां एनडीए की सरकार है और सर्वानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी 89 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 60 सीटें जीती थीं. वहीं असम गण परिषद ने 30 सीटों पर चुनाव लड़कर 14 सीटें और बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट ने 13 सीटों पर चुनाव लड़कर 12 जीती थीं. कांग्रेस ने 122 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ 26 सीटों पर कब्जा किया था. यहां बहुमत के लिए 64 सीटें चाहिए.
असम चुनाव: NDA 77 सीटों पर आगे, रुझानों में जीत का मिल रहा संकेत
असम में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 77 सीटों पर बढ़त मिली है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व में बने महागठबंधन को 40 सीटों पर बढ़त हासिल है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवार 62 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि उसकी सहयोगी पार्टी असम गण परिषद् (एजीपी) के प्रत्याशी 10 और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के प्रत्याशी सात सीटों पर आगे चल रहे हैं.
असम विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर बीजेपी आगे
असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी 62 सीटों पर आगे
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा- हम सरकार बनाएंगे
Assam Election Results 2021: मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल अपनी सीट पर आगे
असम में रायजोर दल के प्रमुख और जेल में बंद सीएए विरोधी प्रदर्शनों के अगुआ अखिल गोगोई सिबसागर सीट से आगे चल रहे हैं. मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा और एजीपी प्रमुख व मंत्री अतुल बोरा क्रमश: मजूली, जालुकबारी और बोकाखत से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के प्रमुख देबब्रत साइकिया और उनके सहायक रकीबुल हुसैन क्रमश: नाजिरा और समागुरी से पीछे चल रहे हैं.