Assam Elections 2021: CM सर्बानंद सोनोवाल की संपत्ति में 71% का इजाफा, जानें- कितना कैश है उनके पास
सोनोवाल माजुली (एसटी) सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहां 27 मार्च को प्रथम चरण के तहत मतदान होगा.
![Assam Elections 2021: CM सर्बानंद सोनोवाल की संपत्ति में 71% का इजाफा, जानें- कितना कैश है उनके पास Assam Elections 2021 71% increase in assets of CM sarbananda sonowal in 5 years Assam Elections 2021: CM सर्बानंद सोनोवाल की संपत्ति में 71% का इजाफा, जानें- कितना कैश है उनके पास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/11024622/sarbananda-sonowal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की चल-अचल संपत्ति 2016 के विधानसभा चुनाव के बाद से 71 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है. हालांकि, सोनोवाल (59) ने कोई नयी अचल संपत्ति नहीं खरीदी है. लेकिन, उनकी बैंक में जमा राशि 2016 के 12,13,320 रुपये से तीन गुना से अधिक बढ़ कर 38,02,498 रुपये हो गयी है.
माजुली(सुरक्षित) सीट से 2021 के राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर सौंपे गये अपने हलफनामे में सोनोवाल 3.17 करोड़ रुपये की अपनी कुल संपत्ति की घोषणा की है. यह 2016 में 1.85 करोड़ रुपये थी और इसमें 1,32,26,475 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
सोनोवाल की चल संपत्ति बढ़ कर 2021 में 1.14 करोड़ रुपये हो गई है, जो 2016 में 70.44 लाख रुपये थी. वहीं, उन्होंने अचल संपत्ति पिछले चुनाव के हलफनामे में 1.15 करोड़ रुपये बताई थी, जो अब बढ़ कर 2.02 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है.
सोनोवाल के पास नकद राशि घट कर 39,030 रुपये रह गई है, जबकि 2016 में यह 94,597 रुपये थी. उन्होंने पिछले पांच साल में कोई आभूषण नहीं खरीदा है. दोनों ही चुनाव में उन्होंने अपने पास 30 ग्राम सोना होने की घोषणा की है. दोनों चुनाव में उन्होंने अपने पास कोई वाहन नहीं होने की घोषणा की है. उन पर कुल 27,29,460 रुपये की देनदारी भी है.
सोनोवाल के खिलाफ कोई लंबित मामला नहीं है. उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता एलएलबी और बैचलर ऑफ कम्युनीकेशंस ऐंड जर्नलिज्म बताई है. सोनोवाल माजुली (एसटी) सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहां 27 मार्च को प्रथम चरण के तहत मतदान होगा. उन्होंने मंगलवार को नामांकन भरा था.
राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों (27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल) में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
सीएम ममता अस्पताल में भर्ती, स्ट्रेचर से ले जाया गया, EC ने ‘हमले’ को लेकर रिपोर्ट मांगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)