असम: सीएम शिवराज ने बताई RAHUL की नई परिभाषा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को बताया ‘जिन्ना’
शिवराज ने असम में बदरुद्दीन अजमल की AIUDF से गठबंधन को लेकर राहुल गांधी को जिन्ना तक बता दिया.शिवराज ने कहा- मैं असम की जनता को आगाह करता हूं कि कांग्रेस झूठों की पार्टी है.
![असम: सीएम शिवराज ने बताई RAHUL की नई परिभाषा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को बताया ‘जिन्ना’ Assam Elections 2021: CM Shivraj compared Rahul Gandhi to Jinnah असम: सीएम शिवराज ने बताई RAHUL की नई परिभाषा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को बताया ‘जिन्ना’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/10141657/pjimage-32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुवाहाटी: असम विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है. इससे पहले कल गुवाहाटी में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. शिवराज ने असम में बदरुद्दीन अजमल की AIUDF से गठबंधन को लेकर राहुल गांधी को जिन्ना तक बता दिया.
सीएम शिवराज ने कहा, ‘’बदरुद्दीन अजमल घुसपैठियों को संरक्षण देते हैं. असम की सुरक्षा, संस्कृति को किसी से खतरा है तो वह बदरुद्दीन अजमल है. मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि बदरुद्दीन अजमल से समझौता क्यों किया? जिन्ना की राह पर राहुल गांधी चल रहे हैं.’’
शिवराज सिंह ने RAHUL की नई परिभाषा गढ़ते हुए कहा-
R से रिजेक्टेड
A से एब्सेंट माइंड
H से होपलेस
U से यूजलेस
L से लायर
एमपी- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने किए झूठे वादे- शिवराज
शिवराज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर झूठे वादे करने का आरोप लगा रहे थे. शिवराज ने कहा, ‘’कांग्रेस ने जिन राज्यों में पहले गारंटी ली थी एक भी गारंटी पूरी नहीं की. कांग्रेस ने कहा था कि मध्य प्रदेश में कर्ज़ा माफ करेंगे लेकिन नहीं किया. जितनी भी गारंटी ली कभी पूरी नहीं की. मैं असम की जनता को आगाह करता हूं कि कांग्रेस झूठों की पार्टी है.’’
राहुल गांधी कर रहे आरएसएस पर हमला
हाल के दिनों पर राहुल गांधी भी सीधे आरएसएस पर वार कर रहे हैं. कल ही राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘’मेरा मानना है कि RSS और सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं है. परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणाऔर स्नेह की भावना होती है, जो RSS में नहीं है. अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूंगा.’’
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)