Assam Elections 2021: देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. कल असम में दूसरे चरण की 39 सीटों पर वोटिंग हुई. लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है. असम के पथरकंडी विधानसभा क्षेत्र में सफेद रंग की एक बोलेरो कार से ईवीएम बरामद की गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. ईवीएम की बरामदगी के बाद कांग्रेस ने चुनाव आय़ोग से पूरे मामले की जांच करने की अपील की है.
दावा- बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की है कार
जिस कार से ईवीएम बरामद की गई है, उस कार का नंबर AS10 B 0022 है. दावा किया जा रहा है कि यह कार पथरकंडी सीट के वर्तमान विधायक और बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की है. जिसके बाद कांग्रेस और AIUDF ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए चुनाव आयोग से जांच की मांग की है.
कार में ईवीएम मिलने का वीडियो सामने आने के बाद पथरकंडी इलाके में तनाव पैदा हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग इलेक्शन कमीशन के ऊपर सवाल उठा रहे हैं. असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने ईवीएम मिलने की घटना पर चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
कार्रवाई करे EC नहीं तो चुनाव का बहिष्कार करेगी कांग्रेस- रिपुन बोरा
रिपुन बोरा ने ट्वीट करके कहा है, "हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग तत्काल कार्रवाई करेगा. बताएगा कि ऐसा कैसे हो सकता है. ईवीएम की खुली लूट और धांधली पर तुरंत रोक नहीं लगी तो कांग्रेस चुनाव का बहिष्कार करने पर विचार करेगी."
ईवीएम की चोरी, लोकतंत्र की हत्या- AIUDF
वहीं, AIUDF के अध्यक्ष और सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने ट्वीट में लिखा है, "ध्रुवीकरण फेल, वोटों की खरीद फेल, प्रत्याशियों की खरीद फेल, जुमलेबाजी फेल, दोहरे सीएम फेल, सीएए पर दोहरी बातें फेल. हार चुकी बीजेपी के पास अब एक ही रास्ता बचा है, ईवीएम की चोरी. यह लोकतंत्र की हत्या है."
कार में ईवीएम मिलने का वीडियो आने के बाद असम के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल से जब बात करने के लिए संपर्क किया तो उनका फोन ही बंद मिला. खबर लिखे जाने तक इलेक्शन कमीशन ने भी इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं दिया था.
यह भी पढ़ें-
नोएडा से अक्षरधाम का सफर होगा आसान, नए फ्लाईओवर के शुरू होने से घटेगी दूरी