Assam Exit Poll Results 2021: असम में इस बार यूपीए और एनडीए गठबंधन के बीच जोरदार मुकाबला दिख रहा है. एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, 126 सदस्यीय असम विधानसभा में यूपीए को 53 से 66 सीटें मिलने जा रही है जबकि एनडीए के खाते में 58 से 71 सीटें आ रही है. पिछली बार यानी 2016 के विधानसभा चुनाव में असम में यूपीए को 26 और एनडीए को 86 सीटें मिल थी. जबकि अन्य के खाते में 14 सीटें आई थी.


किसको कितना वोट शेयर


एग्जिट पोल के हिसाब से असम चुनाव में इस बार यूपीए के खाते में 42.3 फीसदी वोट जा आ रहा है जबकि एडीए के खाते में 48.2 फीसदी वोट आया है. तो वहीं अन्य के खाते में 8.3 फीसदी वोट गया है.


2016 के चुनाव में यूपीए के खाते में 37.1 फीसदी वोट गया था जबकि एनडीए के खाते में 49.4 फीसदी और अन्य के खाते में 13.5 फीसदी  वोट गया था. यानी, 2021 विधानसभा चुनाव में यूपीए को 17.8 फीसदी वोट शेयर का फायदा हो रहा है. जबकि एनडीए को 1.4 फीसदी का फायदा हो रहा है. लेकिन, अन्य के खाते में 19.2 फीसदी वोट शेयर का नुकसान हो रहा है.


कौन किसके साथ?


गौरतलब है कि असम में तीन चरण में 27 मार्च को, 1 अप्रैल को और 6 अप्रैल को वोटिं हुई थी. यहां पर मुख्य मुकाबला एनडीए और यूपीए के बीच था. कांग्रेस यहां पर महागठबंधन बनाकर उतरी थी. उसके साथ एआईयूडीएफ, बीपीएफ, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (माले), आंचलिक गण मोर्चा (एजीएम), आरजेडी, आदिवासी नेशनल पार्टी (एएनपी) और जिमोचयन (देओरी) पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) थी.


[नोट: बंगाल में 8 चरणों के लिए वोटिंग आज खत्म हुआ जबकि तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुचेरी में 6 अप्रैल को वोटिंग खत्म हुई थी. एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने पांचों चुनावी राज्यों में सर्वे किया है. इस सर्वे में 1 लाख 88 हजार 473 मतदाताओं से राय ली गई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 85 हजार वोट शामिल हैं. इस पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है.]