असम में सरकार बनाने के लिए इस बार एनडीए और यूपी में जोरदार मुकाबला होता हुआ दिख रहा है. सी वोटर सर्वे के मुताबिक, 126 सदस्यीय असम विधानसभा में से एनडीए के खाते में जहां 58 से 71 सीटें आती हुई दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ यूपीए को 53 से 66 सीटों आ रही है. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 64 सीटों की जरूरत पड़ेगी. लेकिन, सबसे दिलचस्प बात आइये जानते हैं कि महिला और पुरूष से लेकर किस धर्म और जाति के लोगों ने किसे वोट दिया.


महिला और पुरूषों के पसंद की कौन सी पार्टी


असम में 48.7 फीसदी महिलाओं ने कांग्रेस-एआईयूडीएफ गठबंधन के पक्ष में अपना वोट किया. जबकि, 44.7 फीसदी महिलाओं ने बीजेपी को वोट दिया. जबकि, अगर पुरूषों की बात करें तो 49 फीसदी ने कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में अपना जनादेश दिया. जबकि, 40.5 फीसदी पुरूषों ने बीजेपी को वोट किया


कौन से धर्म के लोगों का किसे मिला वोट?


असम में 76.2 फीसदी मुसलमानों ने कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में अपना वोट किया. जबकि, सिर्फ 6.4 फीसदी मुसलमानों ने बीजेपी को वोट दिया. इसके अलावा, ओबीसी समुदाय से 34.7 फीसदी ने कांग्रेस के पक्ष में अपना वोट किया जबकि 57.3 फीसदी अन्य पिछड़ी जाति के लोगों ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया.


तो वहीं एससी के 40.2 फीसदी ने कांग्रेस को और 51.8 फीसदी ने एनडीए को वोट किया. जबकि एसटी समुदाय के 35.8 फीसदी ने कांग्रेस गठबंधन तो वहीं 53 फीसदी ने एनडीए गठबंधन के पक्ष में वोट किया.


 


कौन सी जाति का किसे वोट?


असम के अहोम समुदाय का 41.7 फीसदी वोट कांग्रेस गठबंधन को और 51.2 फीसदी ने बीजेपी को वोट किया. चाय बागान ट्राइब के 36.6 फीसदी ने कांग्रेस जबकि 54.4 फीसदी ने एनडीए गठबंधन को वोट किया. जबकि बोडो समुदाय के 31.9 फीसदी ने कांग्रेस गठबंधन को जबकि 55.3 फीसदी ने एनडीए गठबंधन को वोट किया.