नई दिल्लीः आज असम की राजधानी गुवाहाटी में द एडवांटेज असमः ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जा रहा है और इसमें दुनियाभर से निवेशक हिस्सा लेंगे.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द एचवांटेज असम 'ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट' में हिस्सा लेने के लिए असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे हैं. वहीं इस कार्यक्रम में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने इसको लेकर ट्वीट भी किया.

GLOBAL SUMMIT UPDATES


 

01:25  PM  बिजनेस रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर पूर्व राज्यों में असम ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में पहले स्थान पर आता है. मौजूदा राज्य सरकार की अगुवाई में लगातार निवेश आने के बाद देश के कारोबार में अग्रणी राज्यों में इसका नाम शामिल होगा.

01:20 PM सरकार 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को आयुष्मान योजना से जोड़ रही है. इस योजना के तहत करीब 45 से 50 करोड़ लोगों को चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में कराना संभव होगा. इसके जरिए परिवारों को बीमारी के इलाज के लिए चिंतित नहीं होना होगा. इस सरकार ने प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत देश के गरीबों को इलाज कराने की सुविधा दी है.

01:16 PM  असम में ईज ऑफ लिविंग, ईज ऑफ डूइंग में आने वाले समय में काफी सुधार होगा.

01:14 PM  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि असम को उत्तर पूर्व के कारोबारी स्थान बनाने के लिए किए गए प्रयासों का परिणाम दिखने लगा है. असम उत्तर पूर्व का सबसे बड़ा कारोबारी हब बन सकता है.

01:12 PM  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में सभी का धन्यवाद किया, कहा उतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति दिखाती है कि लोग असम में निवेश करने के लिए कितने उत्साहित है. साथ ही भूटान के पीएम का भी धन्यवाद दिया.

12:54 PM  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भूटान के लिए भारत और भारत के लिए भूटान जो दोनों देशों के घनिष्ठ संबंधों को दर्शाता है.

12:52 PM  भूटान का सबसे निकटस्थ सहयोगी अब भारत है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद है. भूटान के लिए भारत सबसे पुराना बड़ा भाई है और भारत के लिए भूटान सबसे पुराना छोटा भाई है.

12:52 PM  भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट को संबोधित कर रहे हैं. कहा भूटान की इकोनॉमी अब ग्लोबल रूप से मजबूत हो चुकी है और देश की प्रति व्यक्ति आय 3000 डॉलर हो चुकी है. आज भूटान आधुनिक देशों में शामिल हो चुका है और इसके पीछे देश के नागरिकों की मेहनत है.



12:50 PM  सर्बानंद सोनेवाल ने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे का गोवाहाटी से सिंगापुर के लिए एयर कनेक्टिविटी का एलान करने के लिए धन्यवाद दिया.

12:48 PM  सर्बानंद सोनेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर पूर्व राज्यों के लिए उठाए गए कदमों के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही केंद्रीय मंत्रियों और उद्योग जगत की हस्तियों का धन्यवाद दिया.

12:46 PM  गोवाहाटी से 160 किलोमीटर लंबा बिजनेस रोड कॉरीडर बनाने का प्रस्ताव है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा और कारोबार की नई संभावनाएं बनेंगी. सर्बानंद सोनेवाल

12:46 PM  गोवाहाटी को आसियान देशों के साथ कार्य करने के लिए बिजनेस हब बनाने के लिए सरकार काम करेगी. सभी देशों के लिए गोवाहाटी एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने के लिए कोशिश की जाएगी.

12:45 PM  असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने असम को देश की नई इकोनॉमी के लिए ग्रोथ इंजन बताया है. यहां आंत्रप्रेन्योरशिप की बड़ी गुंजाइश है. ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए यहा लोकेशन का फायदा इस राज्य को मिलता है और इसी के जरिए राज्य में नई पॉलिसी को पूरा किया जाएगा.

12:40 PM  उत्तर पूर्व के 7 राज्य 7 बहने हैं और इसकी सबसे बड़ी बहन असम है और इसके विकास के लिए आज से शुरू हुआ ये सिलसिला आगे समय तक चलता रहेगा.

12:35 PM सुरेश प्रभु ने कहा कि असम और उत्तर पूर्व में पहली बार इंवेस्टर्स समिट को आयोजित करने से इसका डायनामिक लाभ राज्य को मिलेगा. असम की एक विशेषता है और इसका उपयोग राज्य के लिए किया जाना चाहिए.

12:33 PM वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने असम के विकास के लिए इस ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन करने के लिए असम सरकार को बधाई दी. उन्होंने उद्योग क्षेत्र के व्यापारियों को असम में और निवेश करने, निजी सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने के लिए आगे आने को कहा.

12:30: PM स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने उत्तर पूर्व में निवेशकों का आह्वान किया. असम के विकास के लिए निवेशकों को यहां आना चाहिए और बढ़-चढ़कर निवेश करना चाहिए.

12:15: PM स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने उत्तर पूर्व में निवेशकों का आह्वान किया. इसके लिए निवेशकों को यहां आना चाहिए और बढ़-चढ़कर निवेश करना चाहिए.

12:00 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया.

11:50: AM भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं.

11:36 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुवाहाटी एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया.

11:35 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द एचवांटेज असम 'ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट' में हिस्सा लेने के लिए असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे हैं.