असम में बाढ़ से हाल बेहाल, छह लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, अबतक 66 लोगों की मौत
असम में बाढ़ ने लोगों की जिंदगी को पटरी से उतार दिया है. बाढ़ से 20 जिलों के 6 लाख 2 हजार लोग प्रभावित हुए हैं.
गुवाहाटी: असम में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां 20 जिले बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. जिससे राज्य में प्रभावित होनेवालों की संख्या 6 लाख 2 हजार हो गई है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी है.
असम में बाढ़ से 20 जिलों के 6 लाख लोग प्रभावित
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बुलेटिन में बताया कि बाढ़ के पानी में डूबकर दो और लोगों की जान चली गई है. बुलेटिन के मुताबिक दो लोगों की अलग-अलग जगह पर मौत हुई. एक शख्स की कोकराझार में जबकि दूसरे शख्स की धुबरी में मौत हुई है. दो मौत के साथ ही बाढ़ के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 66 हो गई है. प्राधिकरण के मुताबिक बाढ़ की सबसे ज्यादा मार धेमाजी जिले पर पड़ी है. उसके बाद बारपेटा और लखीमपुर बाढ़ प्रभावित हैं. बाढ़ से प्रभावित अन्य जिले चराईदेव, विश्वनाथ, बक्सा, नलबारी,चिरांग, बोंगाईगांव, कोकराझार, ग्वालपारा, मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट और तिनसुकिया हैं.
राज्य में कुल 11 हजार 9 गांव जलमग्न हुए
बुलेटिन में बताया गया है कि 20 जिलों में बाढ़ के कारण 6 लाख 2 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. कई गांव पानी में डूब गए हैं. राज्य में कुल 11 हजार 9 गांव जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ के पानी से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. करीब 46 हजार 82 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल डूब गई है. ब्रह्मपुत्र नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
लगातार बारिश से नदियां उफान पर, उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा
चीनी राखियों को चुनौती: एमपी के इंदौर से BJP सांसद बनवा रहे एक लाख स्वदेशी राखियां