(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Assam Flood: डिब्रूगढ़ में लगातार बारिश के बाद CRPF कैंप में भरा पानी, बाहर निकाले गए जवान
Flood in CRPF Camp: डिब्रूगढ़ शहर में लगातार बारिश होने के कारण बाढ़ का पानी सीआरपीएफ कैंप में घुस गया, जिसके बाद एहतियातन जवानों को कैंप से बाहर निकाला गया है.
Flood in Dibrugarh: देश का पूर्वोत्तर (Northeast) राज्य असम (Assam) बीते कई दिनों से भारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ (Flood) की चपेत में है. जिसमें सेना (Army) और अर्द्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) को राहत और बचाव (Relief and Rescue) कार्य में लगाया है. लगातार हो रही बारिश ने अब असम के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में सीआरपीएफ कैंप (CRPF camp) की मुसीबतें बढ़ा दी है.
खबर है कि लगातार बारिश के बाद डिब्रूगढ़ शहर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 171 बटालियन के कैंप में पानी भर गया है. जिसके चलते जवानों की बैरकों में पानी पहुंचा गया. इसके बाद शुक्रवार के दिन जवानों को कैंप खैली कर बाहर जाना पड़ा है.
CRPF कैंप में घुसा पानी
सीआरपीएफ 171 बटालियन के निरीक्षक अरविंद कुमार तिवारी ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि पहले से हो रही बारिश के कारण पानी थोड़ा बहुत ही पहुंचा था. लेकिन गुरुवार रात बारिश के तेज होने के कारण जवानों की बैरक और बटालियन के कार्यालय में पानी पहुंच गया.
अरविंद कुमार तिवारी का कहना है कि पानी के बढ़ते जलस्तर के बाद डिब्रूगढ़ पुलिस रिजर्व में स्थित सीआरपीएफ कर्मियों को बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा. कैंप के अंदर रहने वाले पुलिसकर्मी और उनके परिवार को भी कैंप खाली कर अपने बच्चों के साथ बाहर जाने को मजबूर होना पड़ा है.
जवान को किया गया बाहर
अरविंद कुमार तिवारी के अनुसार इलाके में बारिश बीते 3 दिनों से हो रही थी, लेकिन गुरुवार रात हुई तेज बारिश की वजह से कैंप में पानी पहुंच गया. वहीं अभी 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश के अनुमान के कारण एहतियात के तौर पर सभी को कैंप से बाहर किया गया है.
बता दें कि असम (Assam) के कई जिले लगातार हो रही बारिश (Rain) के चलते बाढ़ (Flood) की चपेट में हैं और 26 जिलों में 31.54 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. फिलहाल कई इलाकों में हुई तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है.