Assam Flood News: असम में आई बाढ़ में भारतीय वायुसेना भी जोर-शोर से मदद में जुटी हुई है. भारतीय वायुसेना ने अपने एएन-32 विमान के साथ साथ दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर, एक चिनूक हेलीकॉप्टर और एक एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर को राहत और बचाव कार्य के लिए लगाया है. 


असम में आई बाढ़ के दौरान 15 मई से लेकर अब तक वायुसेना 454 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुकी है. इन लोगों में 119 वो यात्री भी शामिल हैं, जो दामी हसाओ जिले के डिटोकचरा रेलवे स्टेशन पर फंस गए थे और जिसके लिए वायुसेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर ने रेलवे ट्रैक पर लैंडिंग की थी. 


भारतीय वायुसेना के मुताबिक, स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के अलावा एमआई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए राहत-सामाग्री को भी उन लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, जो बाढ़ के कारण असम के बाकी हिस्सों से कट गए हैं. एनडीआरएफ यानी नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स के 20 सदस्य दल को भी असम के दीमा हसाओ और हैफलोंग इलाकों में पहुंचाया गया है ताकि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके. 


वायुसेना के मुताबिक, खराब मौसम और पहाड़ी इलाका होने के बावजूद सभी हेलीकॉप्टर दिन-रात रेस्क्यू मिशन में जुटे हुए हैं. इसके अलावा असम सरकार और एनडीआरएफ के साथ मिलकर लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिशें जारी हैं. वायुसेना के मुताबिक, एयर-ऑपरेशन तब तक जारी रहेंगे जब तक कि बाढ़ का खतरा पूरी तरह टल नहीं जाता.


Petrol Diesel Rate Cut: केंद्र के दाम घटाने के बाद इन तीन राज्यों ने ही कम की कीमतें, BJP शासित किसी राज्य ने नहीं घटाए दाम


Qutub Minar Excavation: क्या कुतुब मीनार परिसर में होगी खुदाई? केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने दिया ये बड़ा बयान