दिसपुर: असम में बाढ़ वहां के लोगों पर कहर बनकर टूटा है. असम में इस साल आई बाढ़ के कारण प्रदेश के 30 जिलों के 56 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक 120 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
इस बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बातचीत की और राज्य में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए और सामान्य स्थिति बहाल करने में उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के लिये केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि जिस भी मदद की आवश्यकता होगी, पूर्वोत्तर परिषद को यह मदद दी जाएगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री ने असम के मुख्यमंत्री को लगातार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुए नुकसान के लिए अपने मंत्रालय से हर संभव सहायता देने की पेशकश की.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि उनका मंत्रालय सरकार की अन्य एजेंसियों और स्रोतों से आर्थिक और अन्य मदद का समन्वय भी करेगा, उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों की भलाई और चिंता मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार असम, अरूणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के अन्य बाढ़ प्रभावित राज्यों में लगातार निगरानी कर रही है.
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ की स्थिति के बारे में व्यक्तिगत रूप से नियमित तौर पर जानकारी लेते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर विकास मंत्री के तौर पर वह नियमित रूप से वह क्षेत्र के मुख्यमंत्रियों एवं सरकारों के संपर्क में हैं.
बिहार: NDRF की रेस्क्यू बोट पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, मां और नवजात दोनों स्वस्थ