गुवाहाटी: असम में गुरुवार को बाढ़ की स्थिति मामूली रूप से बिगड़ गई, जिससे 11,600 और लोग प्रभावित हो गए. हालांकि, बाढ़ की चपेट में आए जिलों की संख्या 12 ही रही. एक सरकारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 1,82,583 हो गई जो कि बुधवार को 1,70,956 थी. राज्य भर में अब तक बाढ़ और भूस्खलन के कारण 64 लोगों की मौत हो चुकी है.


प्राधिकरण ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित धेमाजी जिले में करीब 58,000 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि बारपेटा में 45,800 लोग और लखीमपुर में 33,000 लोग प्रभावित हुए हैं. इसके मुताबिक, वर्तमान में 400 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और 26,676 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है.


रिपोर्ट के अुनसार, अधिकारी पांच जिलों में 34 राहत शिविरों और वितरण केंद्रों का संचालन कर रहे हैं, जहां 1,075 लोगों ने आश्रय लिया है. ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट के निमाती घाट और धुबरी जिले के धुबरी शहर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसी तरह ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियां भी राज्य में कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.


ये भी पढ़ें-
गलवान घाटी और गोगरा के बाद चीनी सेना हॉट-स्प्रिंग और फिंगर एरिया 4 से भी पीछे हटी
यूपी में 10 जुलाई से इस तारीख तक फिर लगेगा लॉकडाउन, जानें क्या खुले रहेंगे और क्या बंद?