गुवाहाटी: असम में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर 19 हो गयी जबकि 15 जिलों में चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुये हैं. एक सरकारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि राज्य सरकार ने 128 राहत शिविर बनाए हैं. मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनेवाल ने स्थिति की समीक्षा की.


रिलीज में बताया गया है कि लखीमपुर जिले का एक लड़का शंकर डालुई (10) की आज उसके घर के नजदीक डूबने के कारण मौत हो गयी. इसके साथ ही बाढ़ में मरने वालों की संख्या 19 हो गयी.


इसमें बताया गया है कि ब्रहमपुत्र, दिखो धनसिरी, जिया भरली, बेकी और कुशीयार नदियां उफान पर है जिसके कारण 47 राजस्व सकर्लि और 857 राजस्व गांव प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण राज्य में 16,000 हेक्टेयर से अधिक इलाके में फसल को नुकसान पहुंचा है.