Assam Floods: असम में इस वक्त बाढ़ ने अपना कहर बरपा रखा है. राज्य में बाढ़ की पहली लहर से 21 जिलों में करीब पांच लाख लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. सरकार ने बताया है कि बाढ़ से अब तक 39606.03 हेक्टेयर फसल भूमि को नुकसान पहुंचा है. करीब एक लाख से ज्यादा लोगों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित जिला नलबाड़ी है.
बाढ़ के पानी से जूझ रहे हैं 1230 गांव
वर्तमान में असम के 21 जिलों के 1230 गांव बाढ़ के पानी से जूझ रहे हैं. गोलाघाट में 91 हजार से ज्यादा और दरांग में 84 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. सरकार की ओर से 12 जिलों में 105 राहत शिविर और वितरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन शिविरों में 935 बच्चों सहित 4000 से ज्यादा लोगों ने शरण ले रखी है. सरकार ने बताया है कि बाढ़ की वजह से 5.4 लाख से ज्यादा पशु और मुर्गी भी प्रभावित हुए हैं.
दक्षिण सलमरा में बह्मपुत्र नदी समा गई एक मस्ज़िद
वहीं, दक्षिण सलमरा बह्मपुत्र नदी में भयंकर रूप से मिट्टी गिरकर नदी बन रही है. असम में लगातार बारिश के लिए बह्मपुत्र का पानी बहुत उपर तक आ गया है. इसके लिए पानी में मट्टी धसकर नदी धीरे धीरे और बड़ी होने लगी है. जिसकी वजह से एक मस्जिद समेत करीब 650 घर पानी में बह गए हैं.
यह भी पढ़ें-