नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में बाढ़ से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही गई है.


असम में आई बाढ़ से 33 में से 22 जिले प्रभावित हुए हैं जिससे 16 लाख से अधिक लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है और 34 की मौत हो गई है. बाढ़ के कारण राज्य के विभिन्न भागों में काफी नुकसान हुआ है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लेह-लद्दाख के दौरे से दिल्ली लौटने के बाद असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से फोन पर बात की और केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.


पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से बात की और राज्य में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति की समीक्षा की.”





सोनोवाल ने भी ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने बाढ़ और कोविड-19 की स्थिति के बारे में जानकारी ली और केंद्र से यथासंभव सहायता का आश्वासन दिया.


बता दें कि कोरोना वायरस संकट के बीच राज्य में बाढ़ ने दस्तक दी है. ऐसे में लोगों की मुश्किलें दोगुनी हो गई है. असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 479 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 9,000 के पार चली गई.


राज्य में अब संक्रमण के कुल 9,434 मामले हैं जिनमें से 3,311 मरीजों का इलाज चल रहा है और 6,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.