Assam G20: जी-20 (G20) के तहत सस्टेनेबल फाइनेंस पर वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक 2 और 3 फरवरी को गुवाहाटी में होगी. गुवाहाटी शहर बैठक की मेजबानी करने और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. G20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप में G-20 देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे. 


गुवाहाटी पहली 'सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप मीटिंग' (SFWGM) की मेजबानी कर रहा है. गीतू जोशी ने बताया कि दो दिवसीय बैठक में कई मुद्दों पर चार बैठकें शामिल होंगी. उन्होंने एसएफडब्ल्यूजीएम के तीन मुख्य एजेंडे को लेकर भी जानकारी दी.


1. जलवायु वित्त के लिए समय पर और पर्याप्त संसाधन जुटाना


2. सतत विकास लक्ष्यों के लिए वित्त को सक्षम बनाना


3. सतत विकास के वित्तपोषण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र की क्षमता निर्माण 


G20 बैछकों का उद्देश्य


MoF की सलाहकार चांदनी रैना ने कहा कि G20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप का उद्देश्य वैश्विक विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए स्थायी वित्त जुटाना है. इसके साथ ही अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देना भी इस चर्चा में शामिल रहेगा. हालांकि, बैठक में कौन-कौन शामिल हो रहा है इसपर कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि जी20 प्रोटोकॉल के अनुसार प्रतिनिधियों के नाम नहीं बताया जा सकता है. 


प्रसिद्ध स्थानों का दौरा करेंगे प्रतिनिधि


G20 के लिए गुवाहाटी पहुंचे प्रतिनिधि यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीव सफारी का भी आनंद लेंगे. प्रतिनिधि ब्रह्मपुत्र के नदी द्वीप और पुराने गवर्नर हाउस सहित गुवाहाटी में प्रसिद्ध स्थानों का भी दौरा करेंगे. दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान योग कार्यक्रमों सहित असम की समृद्ध विरासत और परंपराओं को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाता है. 


ये भी पढ़ें: 


Parliament Budget Session Live: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव, संसद पहुंचे पीएम मोदी, सदन में गूंजेगा अडानी का मामला