Assam GDP Surpass Punjab: असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि अगले तीन साल में राज्य की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) पंजाब से आगे निकल जाएगी. बुधवार (15 मार्च) को राज्य की विधानसभा में जानकारी देते हुए सीएम हिमंत ने बताया कि असम कर्ज से जीडीपी का अनुपात 23 प्रतिशत पर बनाए हुए है.
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब की जीडीपी लगभग 6.80 लाख करोड़ रुपये है, जबकि असम की जीडीपी वर्तमान में 4.93 लाख करोड़ रुपये है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार के नेतृत्व में अगले 3 साल में असम जीडीपी के मामले में पंजाब को पछाड़ देगा.
राज्य में बेरोजगारों की संख्या घटी
बेरोजागारी के बारे में उन्होंने बताया कि राज्य में बेरोजगारों की संख्या 22 लाख से घटकर 12 लाख पर पहुंच गई है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में नौकरी पूरी तरह से मेरिट के आधार पर होती है और इसमें किसी की सिफारिश नहीं चलती है.
सीएम ने कहा, "असम में अब ऐसा माहौल है कि नौकरी पूरी तरह मेरिट के आधार पर दी जाती है और पूरी पारदर्शिता है. मुझे कई बार पार्टी के ही कुछ लोगों की आलोचना झेलनी पड़ती है क्योंकि एक भी उम्मीदवार की सिफारिश नहीं करता हूं."
बाल विवाह में एक हजार लोग जेल में
बाल विवाह के खिलाफ हुई कार्रवाई के बारे में असम सीएम ने बताया कि राज्य में बाल विवाह के आरोपों में गिरफ्तार 1000 लोग अभी भी ऐसे हैं जिनकी जमानत नहीं हुई है.विधानसभा में हिमंत सरमा ने कहा, सरकार से बाल विवाह को पूरी तरह से खत्म कर देगी. बाल विवाह के आरोप में अभी 1000 लोग जेल में बंद हैं. उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली है क्योंकि कोर्ट इस मामले में सख्त है.
असम पुलिस ने बाल विवाह के खिलाफ 3 फरवरी को बड़ी कार्रवाई शुरू की थी. इसमें 3000 से अधिक लोगों को बाल विवाह में शामिल होने को लेकर पकड़ा गया था. कार्रवाई के पहले राज्य मंत्रिमंडल ने 14 साल से कम उम्र की लड़कियों से शादी करने वाले पुरुषों पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम पॉक्सो के तहत आरोप को मंजूरी दी थी.
यह भी पढ़ें
असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने खर्च किए 130 करोड़ से ज्यादा, तोड़ा पिछले मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड