Assam New Assembly Building: असम को अगस्त में मिलेगी नई विधानसभा, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने शेयर किया वीडियो, देखें
Assam New Assembly Building: असम को अगस्त में नई विधानसभा मिलने जा रही है. इस बात की जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा खुद ट्वीट करके दी है.
Assam New Vidhan Sabha Complex: पूर्वोत्तर राज्य असम को नई विधानसभा मिलने जा रही है. इस बात की जानकारी खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार (12 जून) को ट्वीट करके दी. सीएम हिमंता सरमा ने कहा कि अगस्त 2023 में नई विधानसभा बनकर तैयार हो जाएगी. हालांकि विधानसभा कबतक बनकर तैयार होगी अभी इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने ट्वीट में कहा, "असम का नया विधानसभा भवन जल्द ही मातृभूमि और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित होगा. मैंने कल इसके काम का निरिक्षण किया." उन्होंने विधानसभा भवन का जायजा लेते हुए एक मिनट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें भवन की भव्यता दिखाई दे रही है. वीडियो में मुख्यमंत्री अधिकारियों को निर्देश देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सदन के अंदर आधुनिक लाइटनिंग
असम के नई विधानसभा के अंदर एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए स्वचालित सीढ़ियां लगाई गई हैं. इसके अलावा सदन के अंदर आधुनिक लाइटनिंग, लकड़ी का बारीक काम और विधायकों के बैठने के लिए उन्नत किस्म की सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है. सदन के अंदर के रंग को ब्राउन रंग का रखा गया है.
28 मई को देश को मिला नई संसद
इससे पहले 28 मई को देश को अपनी नई संसद मिली थी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. नए संसद भवन के निर्माण की अनुमानित लागत 971 करोड़ रुपये है. वहीं, पिछले साल मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि नए संसद भवन की लागत बढ़कर 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई. नए संसद भवन में संयुक्त सत्रों के लिए कुल 1272 सीटें है. इसमें से लोकसभा की 888 सीटें हैं और राज्यसभा की 384 सीटें है.
संसद का मौजूदा भवन लगभग 100 साल पुराना है, जिसका निर्माण 1927 में हुआ था. इस इमारत के उद्घाटन के लिए 18 जनवरी 1927 को एक भव्य आयोजन किया गया था और तत्कालीन वाइसरॉय लॉर्ड इरविन ने इसका उद्घाटन किया था. उस समय इसे ‘काउंसिल हाउस’ के रूप में जाना जाता था. पुरानी संसद में कुल 12 गेट हैं.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest Haryana: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम, राकेश टिकैत ने की ये मांग