Assam: जेल में बंद लड़के को असम के राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल, सोशियोलॉजी में किया टॉप
Guwahati: संजीब की बहन डॉली ने मेडल मिलने के बाद कहा कि यह हमारे लिए खुशी और दुख दोनों का माहौल है. संजीब के दोस्त ने कहा कि वह गुवाहाटी में पोस्ट ग्रेजुएट छात्र संघ का अध्यक्ष था.
Prisoner In Guwahati Jail Topped: गुवाहाटी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां गुवाहाटी में उल्फा के किए गए बम ब्लास्ट में शामिल होने की वजह से पुलिस ने एक लड़के को गिरफ्तार किया था. उसे अब असम के राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया है. राज्यपाल से पदक हासिल करने के बाद लड़के के परिवार में खुशी का माहौल है. साल 2019 में गुवाहाटी में हुए विस्फोट में 12 लोग घायल हो गए थे.
ब्लास्ट में शामिल संजीब तालुकदार ने सोशियोलॉजी में अपनी क्लास में टॉप किया है और कृष्णकांत हांडिक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय (केकेएचएसओयू) से आर्ट डिपार्टमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की है. संजीब ने जेल में रहते हुए पढ़ाई की और एग्जाम दिए. असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने गुरुवार (2 फरवरी) को कन्वोकेशन में 71 परसेंट अंक लाने वाले संजीब तालुकदार को गोल्ड मेडल दिया.
खुशी और दुख दोनों का है माहौल
संजीब की बहन डॉली ने मेडल मिलने के बाद कहा कि यह हमारे लिए खुशी और दुख दोनों का माहौल है. उन्होंने कहा कि हम संजीब के टॉप करने की वजह से खुश है, लेकिन हम इस बात से अब भी दुखी हैं कि वह निर्दोष होते हुए जेल में बंद है.
डॉली ने कहा कि हमें पूर विश्वास है कि जल्द न्याय होगा और यह साबित हो जाएगा कि संजीब निर्दोष है. डॉली ने कहा कि पांच भाई-बहनों में संजीब छोटा है और विस्फोट के तुरंत बाद उसकी गिरफ्तारी हो गई थी. डॉली ने कहा कि जेल में रहने के दौरान संजीब ने सोशियोलॉजी चुना क्योंकि यह एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में वह जेल में लिमिटेड रिसोर्सेज के साथ भी पढ़ने के लिए कॉन्फिडेंट था.
2019 के विस्फोट में संजीब आरोपियों में है शामिल
जानकारी के मुताबिक तालुकदार गुवाहाटी के आरजी बरुआ रोड पर हुए 15 मई 2019 को हुए विस्फोट में संजीब आरोपियों में शामिल है. इसके अलावा संजीब की जमानत याचिका पर गुवाहाटी उच्च न्यायालय से सुनवाई की जानी है और उसके परिवार को पक्ष में फैसला आने की उम्मीद है. साथ ही पिछले साल कुछ समय के लिए डॉली की शादी में शामिल होने के लिए संजीब जेल से बाहर आया था. संजीब के एक मित्र ने कहा कि वह गुवाहाटी में पोस्ट ग्रेजुएट छात्र संघ का अध्यक्ष था.