भीषण बारिश से Guwahati Airport की छत का एक हिस्सा गिरा, कई उड़ानें डायवर्ट
Guwahati Airport: भारी बारिश के कारण गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बाहरी छत की सीलिंग का एक हिस्सा ढहने पर छह उड़ानों को डायवर्ट किया गया.
Guwahati Airport: असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर रविवार (31 मार्च, 2024) को हादसा हो गया. भयंकर तूफान और भारी बारिश के कारण गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बाहरी छत की सीलिंग का एक हिस्सा ढह गया.
गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बाहरी छत की सीलिंग का एक हिस्सा ढहने से छह उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया. इसको लेकर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (CAO) उत्तपल बुरूाह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि एक पेड़ उखड़ गया और इस कारण रोड ब्लॉक हो गया. उन्होंने आगे कहा कि इसके तुरंत बाद हमने सड़क को साफ किया इसमें एक घंटा और आधा मिनट लगा.
गुवाहाटी एयरपोर्ट ने क्या कहा?
उत्तपल बुरूाह ने आगे कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. पूरी स्थिति पर हम नजर बनाए हुए हैं. ऐसा इसलिए ताकि किसी भी यात्री को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. पहले की तरह ही फ्लाइट फिर से शुरू हो गई है.
#WATCH | Assam: Visuals from Lokpriya Gopinath Bordoloi International Airport, in Guwahati where a portion of the ceiling collapsed due to heavy rainfall. pic.twitter.com/Ar3UB3IkfR
— ANI (@ANI) March 31, 2024
वहीं बाहरी छत की सीलिंग का एक हिस्सा ढहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Gopinath Bordoloi International Airport) की बाहरी छत की सीलिंग का एक हिस्सा अचानक से गिरते हुए दिख रहा है.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- ISIS Module: IIT गुवाहाटी के छात्र को ISIS से संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया: पुलिस