स्कूलों का बदला टाइम, बच्चों को जूते की जगह चप्पल पहनने की सलाह, इस राज्य में हीट वेव के चलते जारी हुआ आदेश
जहां भारत के तमाम राज्यों में बारिश का कहर जारी है. वहीं असम के डिब्रूगढ़ में भीषण गर्मी का सितम है. यहां हीट वेव के अलर्ट के चलते स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है.
भारत के अधिकांश राज्यों में इन दिनों भीषण बारिश जारी है. कुछ राज्यों में बाढ़ की भी स्थिति बनी हुई है. वहीं, असम के डिब्रूगढ़ में हीट वेव का कहर जारी है. हीट वेव के चलते प्रशासन ने स्कूलों के टाइम को बदलने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा बच्चों को कोट-टाई और जूते न पहनने की भी सलाह दी गई है.
असम के डिब्रूगढ़ में इन दिनो हीट वेव से लोग परेशान हैं. ऐसे में प्रशासन ने 21 सितंबर से स्कूलों के समय को बदल दिया है. अब स्कूलों को सुबह 8 बजे तक खोलना होगा. इसके अलावा स्कूल असेंबली भी क्लास में कराने और उसका समय घटाने का आदेश दिया गया है.
Assam | School timings in Dibrugarh will be changed from today, September 21 for all government and private schools. In view of the ongoing heatwave in the district, instructions are given to begin the classes early, from 8:00 AM onwards. pic.twitter.com/ydpoy7MsGf
— ANI (@ANI) September 21, 2024
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में क्या कहा गया?
- आदेश के मुताबिक, स्कूलों को सुबह 8 बजे से शुरू करने के लिए कहा गया है. इसी के हिसाब से स्कूलों की जल्दी छुट्टी करने के लिए कहा गया है.
- आदेश में सभी स्कूलों को पंखे सही से चलाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा पावर कट के वक्त पावर बैकअप की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.
- बच्चों को कोट-टाई न पहनने की सलाह दी गई है. इसके अलावा आदेश में कहा गया है कि अगर बच्चों को जूते पहनकर आने में दिक्कत हो तो चप्पल पहनकर आ सकते हैं.
- स्कूलों असेंबली क्लास में कराने के लिए कहा गया है और इसका समय भी कम करने के लिए कहा गया है.
देश में कितनी पड़ेगी ठंड? मानसून में ही गया सर्दी का अपडेट, ला-नीना करेगा परेशान