Assam CM In Tripura: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने त्रिपुरा (Tripura Assembly Election 2022) में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) समेत प्रदेश के सभी विपक्षी दलों को चुनौती दी. उन्होंने त्रिपुरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिपुरा में कांग्रेस और सीपीआई एक साथ चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन यहां बीजेपी ही जीतेगी.
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में सीपीएम और कांग्रेस एक साथ एक ही थाली में खाने की योजना बना रहे हैं. लेकिन आप एक थाली में कांग्रेस भी रहो, सीपीएम भी रहो, और दुनिया का सारी पार्टी एक साथ हो जाओ फिर भी त्रिपुरा में बीजेपी ही चुनाव जीतेगी और कोई दूसरी पार्टी चुनाव नहीं जीतेगी. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में बीजेपी को मां त्रिपुरेश्वरी का आशीर्वाद मिला हुआ है.
'बीजेपी ही जितेगी त्रिपुरा का चुनाव'
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को अगरताला में दावा किया कि बीजेपी त्रिपुरा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 60 में से 55 सीटें जीतकर दूसरी बार सत्ता में आएगी. बीजेपी के 'बूथ विजय अभियान' के शुभारंभ में भाग लेने के लिए अगरतला आए सरमा ने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार ने महामारी के बावजूद 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले लोगों को किए गए वादे से कहीं अधिक काम किया है.
उन्होंने कहा कि जब बीजेपी ने असम में अपना पहला विधानसभा चुनाव जीता था तो दिल्ली के लोग कह रहे थे कि यह अचानक मिली हुई जीत है. लेकिन जब बीजेपी ने असम में दुबारा जीत हासिल की तो दिल्ली ने भी माना कि नार्थ ईस्ट में बीजेपी का परमानेंट बेस बन गया है.
'मेघालय और नागालैंड में हासिल की जीत'
बीजेपी ने कहा कि इस बार बीजेपी त्रिपुरा में जीत हासिल करेगी और सिर्फ त्रिपुरा में ही नहीं वह अन्य दो राज्यों मेघालय और नागालैंड में भी जीत हासिल करेगी. उन्होंने बीजेपी के सदस्यों से अगले तीन महीनों के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह करते हुए पारिवारिक प्रतिबद्धताओं को भूलकर काम करना है.
नॉर्थ ईस्ट जनतांत्रिक गठबंधन (North East Democratic Alliance) के प्रमुख हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि अंतिम मतपत्र की गिनती तक कोई आराम नहीं होगा क्योंकि हमें त्रिपुरा (Tripura) को एक संपन्न राज्य बनाना है.