सिल्चरः असम के कछार जिले के एक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की 1000 डोज खराब होने की आशंका जताई जा रही है. यह घटना अस्पताल में जीरो डिग्री स्टोरेज टेम्परेचर न होने के कारण घटी है. जानकारी सामने आने के बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
सिल्चर की यह घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है. राज्य सरकार ने वैक्सीन को जांच के लिए लैब में भेजने का फैसला किया है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ये सभी दवाएं सिल्चर मेडिकल कॉलेज की वैक्सीन स्टोरेज यूनिट में रखी गई थीं जहां ये जमी हुई हालत में मिली जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि ये डोज खराब हो चुका है.
अखबार के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से दवाओं के गलत रखरखाव के मामले में सिलचर मेडिकल कॉलेज को नोटिस जारी किया गया है.
हालांकि, अभी भी कोरोना वैक्सीन की डोज खराब होने या न होने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस पर कुछ भी साफ नहीं किया गया है.
बता दें कि देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत 16 जनवरी से हुई है और इसके पहले चरण में लोगों को कोवैक्सीन और कोविशील्ड नाम की दो दवाओं के डोज दिए जा रहे हैं. केंद्र के निर्देशानुसार असम में हफ्ते में चार दिन टीकाकरण किया जाएगा.
Corona Vaccination: जानें- आपके राज्य में किस-किस दिन लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन