असम: पिछले 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा कोरोना मामले हुए दर्ज, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5 लाख 75 हजार के पार
असम में बीते दिन 1 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद राज्य में कुल आंकड़ा 5,75,220 हो गया है. वहीं मृतक संख्या बढ़कर 5,404 हो गई है.
![असम: पिछले 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा कोरोना मामले हुए दर्ज, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5 लाख 75 हजार के पार Assam In the last 24 hours more than one thousand cases were registered the total figure has crossed 5 lakh असम: पिछले 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा कोरोना मामले हुए दर्ज, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5 लाख 75 हजार के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/be3c437f0909bea21b972984fabe9115_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुवाहाटी: असम में सोमवार को 1,120 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,75,220 हो गई. वहीं, 17 और संक्रमितों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 5,404 हो गई.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी. एनएचएम ने बताया कि कोविड-19 के 1,347 और मरीजों की मौत हुई है, लेकिन सरकार ने उन्हें कुल मृतक संख्या में शामिल नहीं किया है क्योंकि ये मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. राज्य में अभी 9,749 संक्रमित उपचाराधीन हैं और 5,58,720 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
देश में 51 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी
वहीं, देश में कोरोना वैक्सीन की स्थिती पर नजर डालें तो अब तक लोगों को कोरोना वैक्सीन की 51 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारत को 10 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने में 85 दिन लगे. इसके बाद 45 दिन में 20 करोड़ का लक्ष्य हासिल किया और 30 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने के लिए और 29 दिन लगे. देश में इसके बाद 24 दिन में 40 करोड़ टीके की खुराक दी गई और फिर 20 दिन बाद छह अगस्त को यह आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया. फिर महज तीन दिन से भी कम समय में देश में एक करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी गई.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों और दो फरवरी से अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकण शुरू हुआ. टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत एक मार्च से हुई जिसमें 60 साल से अधिक और गंभीर रोग से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत हुई.
यह भी पढ़ें.
Covid Vaccine: कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य करने का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)