गुवाहाटी: असम में सोमवार को 1,120 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,75,220 हो गई. वहीं, 17 और संक्रमितों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 5,404 हो गई.


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी. एनएचएम ने बताया कि कोविड-19 के 1,347 और मरीजों की मौत हुई है, लेकिन सरकार ने उन्हें कुल मृतक संख्या में शामिल नहीं किया है क्योंकि ये मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. राज्य में अभी 9,749 संक्रमित उपचाराधीन हैं और 5,58,720 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.


देश में 51 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी


वहीं, देश में कोरोना वैक्सीन की स्थिती पर नजर डालें तो अब तक लोगों को कोरोना वैक्सीन की 51 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारत को 10 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने में 85 दिन लगे. इसके बाद 45 दिन में 20 करोड़ का लक्ष्य हासिल किया और 30 करोड़ का लक्ष्य हासिल करने के लिए और 29 दिन लगे. देश में इसके बाद 24 दिन में 40 करोड़ टीके की खुराक दी गई और फिर 20 दिन बाद छह अगस्त को यह आंकड़ा 50 करोड़ को पार कर गया. फिर महज तीन दिन से भी कम समय में देश में एक करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी गई.


देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों और दो फरवरी से अग्रिम मोर्चा के कर्मियों का टीकाकण शुरू हुआ. टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत एक मार्च से हुई जिसमें 60 साल से अधिक और गंभीर रोग से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत हुई.


यह भी पढ़ें.


Covid Vaccine: कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य करने का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब