Manipur Landslide: असम के नेता विपक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, भूस्खलन में मारे गए लोगों के लिए मांगा मुआवजा
Manipur Landslide Tragedy: मणिपुर के नोनी जिले में रेलवे निर्माण शिविर भूस्खलन की चपेट में आ गया था. इस हादसे में अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है.
Manipur Landslide Tragedy: असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया (Debabrata Saikia) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम से मणिपुर के नोनी (Noney) में भूस्खलन (Manipur Landslide) में फंसे श्रमिकों को शीघ्र निकालने, मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये और घायलों को 20 लाख रुपये की तत्काल राहत देने की की मांग की. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि आज 3 अलग-अलग पत्र भेजे हैं. एक पीएम मोदी को, एक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को और एक असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को भेजा है.
उन्होंने पत्र लिखकर मणिपुर में बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन से श्रमिकों को बचाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने और मृतकों व घायलों के परिवारों को अनुग्रह राशि प्रदान की मांग की है. पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में देवव्रत सैकिया ने कहा कि जैसा कि आपको मणिपुर के नोनी जिले में प्रादेशिक सेना शिविर में भारी भूस्खलन के बारे में पहले ही सूचित किया जा चुका है. रेलवे की कंस्ट्रकश्न साइट पर हुए इस हादसे में असम के 7 लोग मारे गए हैं, जिसमें एक सेना का जवान भी है. एक रेलवे इंजीनियर और असम के 11 निर्माण स्टाफ के लोग अभी भी लापता हैं. असम के रहने वाले 5 लोगों को बचाया जा चुका है जिनमें से दो अस्पताल में भर्ती हैं.
पीएम रिलीफ फंड से मुआवजा देने की मांग की
उन्होंने आगे लिखा कि इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान इस मुद्दे पर लाना चाहता हूं कि पीएम रिलीफ फंड से मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये और घायलों को 20 लाख रुपये की तत्काल राहत दी जाए. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि निकट भविष्य में ऐसे किसी भी मामले को रोकने के लिए उत्तर पूर्व भारत के इन भू-संवेदनशील क्षेत्रों में भारतीय रेलवे के सभी हालिया निर्माणों की समीक्षा करने के लिए एक आदेश जारी करें.
मणिपुर के नोनी में हुआ था भूस्खलन
बता दें कि, मणिपुर (Manipur) के नोनी (Noney) जिले के तुपुल यार्ड रेलवे निर्माण शिविर भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आ गया था. नोनी भूस्खलन त्रासदी में मौत का आंकड़ा बढ़कर 37 हो गया है, जबकि मणिपुर के नोनी जिले में रेलवे निर्माण स्थल पर भूस्खलन के मलबे के नीचे 25 लोग अभी भी लापता हैं. बरामद किए गए कुल 37 शवों में से 13 नागरिक हैं और 24 प्रादेशिक सेना (Territorial Army) के हैं. लापता 25 लोगों में सेना के 6 और 19 नागरिक हैं. अब तक 18 लोगों को बचा लिया गया है, बचाव कार्य जारी है.
ये भी पढ़ें-
Manipur Landslide: मणिपुर भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हुई, 25 अब भी लापता