Assam: जलस्तर बढ़ने से नदी में बांस के पुल के साथ बहे 4 लोग, स्थानीय लोगों ने समय रहते जिंदा बचाया
Assam Viral Video: असम में हो रही बारिश के कारण नांगल भंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से उस पर बना बांस का पुल बह गया. जिसके साथ 4 लोग भी बहने लगे.
Assam Viral News: देश के उत्तरी राज्यों में जहां लगातार गर्मी बढ़ने के साथ आम जनजीवन काफी बेहाल हो गया है. वहीं दूसरी ओर देश के नॉर्थईस्ट राज्यों में हालात बिल्कुल उलटे नजर आ रहे हैं. असम (Assam) में बीते कई दिनों से बारिश (Rain) के कारण बाढ़ (Flood) के हालात बने हुए हैं. इसके कारण असम के बाढ़ग्रस्त इलाकों से दिल-दहला देने वाले फुटेज सामने आ रहे हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई सहम गया है. वीडियो में बांस से बने एक पुल को बाढ़ग्रस्त नदी की चपेट में आने के बाद बहते देखा जा रहा है. इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि बांस के पुल के बाढ़ग्रस्त नदी में बहने के दौरान उस पर 4 लोग मौजूद थे.
#WATCH असम: चिरांग ज़िले में नांगल भंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बांस का एक पुल बह गया। पुल पर उस समय 4 लोग मौजूद थे जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2022
पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश के चलते नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। pic.twitter.com/kvo7RQ2xPj
बांस के पुल के साथ बहे चार लोग
जानकारी के अनुसार असम के चिरांग जिले में नांगल भंगा नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया. जिसके कारण नदी पर बना बांस का पुल टूट गया और नदी के ऊपर बहने लगा. गनिमत रही की बांस का पुल होने के कारण वह नदी की सतह पर तैरने लगा. वहीं पुल टूटने से पहले उसे पार कर रहे 4 लोग पर फंस गए.
स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की सतर्कता से चारों लोगों को बांस के पुल (Bamboo Bridge) से नदी (River) में बहने से पहले सुरक्षित बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से असम (Assam) के इन इलाकों में हो रही लगातार बारिश (Rain) के चलते नदी का जलस्तर काफी हद तक बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Gujarat Drugs Recover: BSF ने गुजरात से बरामद की 250 करोड़ की ड्रग्स, पाकिस्तानी तस्करों ने फेंकी थी समुद्र में