(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Assam Meghalaya Dispute: CBI जांच के आदेश से लेकर एसपी के ट्रांसफर तक, वेस्ट जयंतिया हिल्स फायरिंग की 10 बड़ी बातें
Assam Meghalaya Border Dispute: असम- मेघालय सीमा विवाद एक बार फिर गरमा गया है. वेस्ट जयंतिया हिल्स में हुई फायरिंग को लेकर बवाल हो रहा है और इसकी न्यायिक जांच की मांग हो रही है.
Assam CM On West Jaintia Hills Firing Incidence: वेस्ट जयंतिया हिल्स फायरिंग की घटना पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि हमने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं और मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है. इसके साथ ही एसपी का ट्रांसफर भी कर दिया गया है और स्थानीय पुलिस के साथ साथ वन अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया है.
असम मेघालय सीमा पर मंगलवार, 22 नवंबर 2022 की सुबह फायरिंग घटना के बाद भड़की हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई. ये घटना उस वक्त घटी जब एक लकड़ी से भरे ट्रक को पुलिस ने रोकने के बाद झड़प हो गई. इसमें एक फॉरेस्ट गार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मेघालय सरकार ने अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दे दिया.
Gujarat | We have ordered a judicial investigation and have referred the matter to CBI. SP has been transferred and local police and forest officials have been placed under suspension: Assam CM HB Sarma on West Jaintia Hills firing incident pic.twitter.com/GBbclKBrcq
— ANI (@ANI) November 22, 2022
घटना से जुड़ी 10 बड़ी बातें
- असम सरकार ने घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है.
- मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स, ईस्ट जयंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स में इंटरनेट सस्पेंड किया गया है.
- मेघालय सरकार की कैबिनेट प्रतिनिधिमंडल की एक टीम 24 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगी और मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के मुक्रोह इलाके में गोलीबारी की घटना पर सीबीआई या एनआईए जांच की मांग करेगी.
- मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि घटना में मेघालय के पांच और असम के एक वन रक्षक सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
- कोनराड संगमा ने कहा कि मेघालय पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गई. उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की जाएगी. मैंने घटना पर असम के सीएम से बात की है और उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया है.
- वेस्ट कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक इमदाद अली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ट्रक को मेघालय सीमा पर असम वन विभाग के एक दल ने तड़के करीब तीन बजे रोका.
- ट्रक के न रुकने पर वन विभाग के कर्मियों ने उस पर गोलियां चलाई और उसका टायर पंचर कर दिया. चालक, उसका एक सहायक और एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति वहां से भाग निकला.
- वन विभाग के कर्मियों ने घटना की जानकारी जिरिकेंडिंग थाने के अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
- इसके बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और गिरफ्तार किए लोगों की रिहाई की मांग करने लगी.
- भीड़ ने वन विभाग के कर्मियों और पुलिस को घेर लिया जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण करने के लिए अधिकारियों को गोलियां चलानी पड़ी.
ये भी पढ़ें: Assam Meghalaya Border Clash: असम पुलिस की फायरिंग में मेघालय के 5 लोगों की मौत, 7 जिलों में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड