'ट्रिपल इंजन की सरकार फेल', असम में कूड़े के ढेर पर बवाल, राज्य सरकार के मंत्री बोले- मैं असहाय...
Assam Minister: असम के आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने सड़कों पर कूड़े के खुले ट्वीट कर दुख जताया और कहा, वह असहाय महसूस कर रहे हैं.
Assam Politics: असम की राजधानी गुवाहाटी में सड़के के किनारे लोगों के खुले में कुड़ा फेंकने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. खुले में पड़े कूड़े को देखकर राज्य के आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने दुख जताते हुए कहा, वे असहाय महसूस कर रहे हैं.
उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने उनको सुझाव देते हुए कहा,'मंत्री साहब, मुझे लगता है कि इस समस्या निपटने के लिए हमें सिर्फ छात्रों और गैर सरकारी संगठनों को शामिल करके एक जन जागरुकता अभियान को बड़े पैमाने पर चलाना चाहिए.
I am helpless 😢😢 https://t.co/8Zf6Sz3SeQ
— Ashok Singhal (@TheAshokSinghal) March 31, 2023
उन्होंने अपना सुझाव देते हुए आगे कहा, और इस अभियान को चलाते वक्त हमें किसी भी राजनेता को इसमें शामिल नहीं करना चाहिए क्योंकि आम आदमी जैसे ही किसी मंत्री या राजनेता को ऐसे अभियान में देखता है तो वह इसे बहुत ही सामान्य तरीके से लेता है.
Minister saheb, I think we need to mount a massive campaign for a civic protocol involving only young students and NGOs. Politicians should hide from this campaign because the moment the 'Aam Aadmi' see a minister or politician pop in, they take it in a very casual manner.
— Pradyut Bordoloi (@pradyutbordoloi) March 31, 2023
वहीं आम आदमी पार्टी की असम इकाई के चीफ राजेश शर्मा ने मंत्री की आलोचना की. उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि क्या असम में ट्रिपल इंजन की सरकार फेल हो गई है, जो गुजरात में कचरा प्रबंधन भी नहीं कर पा रही है. उन्होंने आरोप लगाया, जब पूरी मशीनरी पैसा बनाने में बिजी है तो स्वाभाविक रुप से एक मंत्री इसी तरह लाचार दिखेगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, आप कल की कैबिनेट में असम के सीएम पर जाकर इस पर चर्चा जरूर करें.
Triple engine govt of BJP has failed in Assam in sanitation, garbage management, drainage in Guwahati. When the whole machinery is busy in minting money obviously the minister have to say “I am helpless.” Please discuss this in tomorrow’s cabinet, how to help him @himantabiswa https://t.co/6bXfGFG3Sx
— Rajesh Sharma ।ৰাজেশ শৰ্মা ।રાજેશ શર્મા 🇮🇳 (@beingAAPian) April 1, 2023
राज्य के मंत्री के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर नई डिबेट शुरू कर दी, जिसमें लोग राज्य के नागरिकों के सफाई नहीं करने को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे. और इधर-उधर कूड़ा -कचरा फेंकने वालों पर सवाल खड़ा कर रहे थे.